इस साल 2022 में मदर्स डे मई 8 तारीख को मनाया जा रहा है। आप सभी को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ
By HealthNeed.in
पूरी दुनिया में मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1914 में हुई थी।
मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी। एना अपनी माँ से बहुत ज्यादा प्रेम करती थी।
एना की माँ के निधन के बाद एना ने रविवार को सबसे पहले मदर्स डे मनाया था। बाद में अमेरकी सरकार ने मदर्स डे को रविवार के दिन मनाने की स्वीकृति दे दी।
एना ने मदर्स डे की शुरुआत अपनी माँ के प्रति अटूट प्रेम व सम्मान देने के लिए की थी। माँ के प्रति प्रेम व मातृत्व दर्शाना ही इसका मुख्य कारण व उद्देश्य है।
पूरी दुनिया में मदर्स डे बहुत ही प्रेम व आनन्द के साथ मनाया जाता है। इस दिन हमें अपनी माँ के साथ कुछ पल जरूर बिताने चाहिए।
ऐंसी ही रोचक बातें जानने के लिए एवं वेब स्टीरी देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
By HealthNeed.in