image credit- freepik.com
भााई दूज के इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस साल सूर्य ग्रहण के कारण तिथियों को लेकर थोड़ा संशय की स्थिति बनी हुई है।
इस साल कुछ लोग भाई दूज 26 अक्तूबरऔर कुछ 27 अक्तूबर को मना रहे हैं। भाई दूज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।
image credit- hindustantimes.com
आइए जानते हैं भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व मंत्र-
द्वितीया तिथि आरंभ: 26 अक्टूबर 2022,दोपहर 02: 42 मिनट से द्वितीया तिथि समाप्त: 27 अक्टूबर 2022, दोपहर 12: 45 मिनट पर
– स्नान आदि से निवृत्त होकर घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर भगवान का ध्यान करें। – श्री गणेश और श्री हरी विष्णु की पूजा करें – भाई के लिए पिसे हुए चावल से चौक बनाएं।
– इसके बाद भाई के हाथों पर चावल का घोल लगाएं। – फिर भाई को तिलक लगाएं। – तिलक लगाने के बाद भाई की आरती उतारें।
By HealthNeed.in