Bhai Dooj 2022: 26 या 27 अक्टूबर, कब है भाई दूज? जानें शुभ मुहूर्त और सही विधि

image credit- freepik.com

Bhai Dooj 2022

भााई दूज के  इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस साल सूर्य ग्रहण के कारण तिथियों को लेकर थोड़ा संशय की स्थिति बनी हुई है। 

Bhai Dooj 2022  Date

इस साल कुछ लोग भाई दूज 26 अक्तूबरऔर कुछ 27 अक्तूबर को मना रहे हैं। भाई दूज कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। 

image credit- hindustantimes.com

भैया दूज- शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

आइए जानते हैं भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व मंत्र-

शुभ मुहूर्त

द्वितीया तिथि आरंभ: 26 अक्टूबर 2022,दोपहर 02: 42 मिनट से  द्वितीया तिथि समाप्त: 27 अक्टूबर 2022, दोपहर 12: 45 मिनट पर 

पूजा विधि-

– स्नान आदि से निवृत्त होकर घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर भगवान का ध्यान करें। – श्री गणेश और श्री हरी विष्णु की पूजा करें – भाई के लिए पिसे हुए चावल से चौक बनाएं।

पूजा विधि व नियम

– इसके बाद भाई के हाथों पर चावल का घोल लगाएं। – फिर भाई को तिलक लगाएं। – तिलक लगाने के बाद भाई की आरती उतारें।

ऐंसी ही रोचक बातें जानने के लिए एवं वेब स्टीरी देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद

By HealthNeed.in