आइये जानते हैं- बुखार को भगाने के असरदार आयुर्वेदिक उपाय व रामबाण दवा

healthneed.in

उपाय #1

अनार का रस दिन में दो से तीन बार पीने से बुखार में आराम मिलता है। अनार के बीज को निकालकर  कपड़े में डालें व  निचोड़कर रस निकाल लें. 

उपाय #2

आयुर्वेद के अनुसार बुखार के दौरान पंखे की हवा में नहीं सोना चाहिए। ठंडी हवा से भी बचें। 

उपाय #3

सर्दियों केु मौसम में यदि बुखार हो तो बुखार के दौरान दलिया का सेवन करें।

उपाय #4

आयुर्वेद में बुखार के दौरान केला व सेब खाने की सलाह दी जाती है। इससे बुखार में राहत मिलती है। 

उपाय #5

यदि आप बुखार से बचना चाहते हैं तो अधिक नहाने से बचें। ठंडे पानी से बिल्कुल न नहायें।आयुर्वेदानुसार बुखार में अधिक नहाने से बचें।

उपाय #6

बुखार के दौरान अत्यधिक भोजन व जंक फूड न खाएं। यह एक घरेलू आयुर्वेदिक असरदार सलाह है।

उपाय #7

यदि बताए गये उपायों से बुखार ठीक न हो तो हम आपको रामबाण आयुर्वेदिक दवा बता रहे हैं।

बेहतरीन असरदार रामबाण आयुर्वेदिक दवा जानने के लिए नीचे क्लिक करें-

By HealthNeed.in