क्या थायराइड में पपीता खा सकते हैं- यहां देखें पूरी जानकारी
क्या आपको पपीता खाना बहुत ज्यादा पसंद है और आप थायराइड के शिकरा भी हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि थायराइड में पपीता खाना चाहिए या नहीं, क्या थायराइड में पपीता खाने से कोई नुकसान होता है या फिर थायराइड में पपीता खाने से कोई फायदा होता है।
थायराइड में पपीता खाने से संबंधित आपके सभी सवालों का जवाब यहां दिया जा रहा है। जी हां, भारत की नंबर वन हेल्थ वेबसाइट HealthNeed.in में आपका स्वागत है.
आज यहां हम आपको थायराइड में पपीता खाना चाहिए या नहीं, क्या थायराइड में पपीता खाने का कोई नुकसान होता है, थायराइड में पपीता क्यों नहीं खाना चाहिए-
इत्यादि थायराइड में पपीता खाने से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही हैं।
अतः यदि आप भी जानना चाहते हैं कि थायराइड में पपीता खाना सही है या नहीं, तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। आइये जानते हैं.
थायराइड में पपीता खाना चाहिए या नहीं
आमतौर पर देखा जाए तो पपीता फल सभी फलों में एक विशेष पौष्टिक फल माना जाता है. डॉक्टर्स की मानें तो थायराइड में पपीता खाना सही नहीं होता है।
हालांकि पपीते में पपेन और काइमोपपेन नाम की एंजाइम पाए जाते हैं, जो कि हाईपोथायराइड रोगियों के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन थायराइड के दौरान ज्यादा पपीता खाना डॉक्टर की सलाह के अनुसार हानिकारक बताया गया।
हमारी मानें तो थायराइड में पपीते के सेवन से आपको बचना चाहिए। पपीते की जगह आप कीवी, संतरा आदि फलों का सेवन कर सकते हैं। यह थायराइड में आपको बहुत मदद करते हैं।
थायराइड में पपीता खाने के फायदे और नुकसान
थायराइड में पपीता खाने का कुछ विशेष फायदा तो नहीं होता है। हां हाइपोथायराइड मरीजों के लिए यह कहीं हद तक अच्छा माना जाता है।
लेकिन यदि आप ज्यादा पपीता खाते हैं तो इसके नुकसान जरूर देखने को मिल सकते हैं। थायराइड में पपीता खाने से आपको निम्न साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
- ज्यादा पपीता खाने से थायराइड बढ़ सकता है।
- पपीता आपकी भूख में भी बढ़ोतरी कर सकता है।
- अधिक पपीते का सेवन आपके वजन को प्रभावित कर सकता है।
थायराइड में पपीता खाने के बारे में अंतिम सलाह
प्रिय स्वास्थ्य प्रेमियों, आज के इस आर्टिकल में हमने आपको क्या थायराइड में पपीता खाना चाहिए, थायराइड में पपीता खाने के नुकसान, क्या पपीता फल थायराइड के लिए अच्छा है?, क्या थायराइड के मरीज पपीता ले सकते हैं?, Thyroid Me Papaya Khana Chahiye Ya Nahi
इत्यादि थायराइड में पपीता खाने से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।
यदि आपको पपीता खाना बहुत ज्यादा पसंद है और थायराइड के द्वारा ना पपीता खाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से भी परामर्श ले सकते हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जरूर जाएं।