क्या आप खुजली से बहुत ज्यादा परेशान हैं और ऐंसी खुजली जो ऊपर से नीचे दाएं से बाएं सब जगह आपको परेशान कर रही है। कहने का मतलब है क्या पूरे बॉडी में खुजली हो रही है, बहुत ज्यादा खुजलाहट हो रही है।
दाने निकलने शुरू हो गए हैं। ऐंसी स्थिति में पूरे बॉडी में खुजली का इलाज (Pure Body Me Khujli Ka Ilaj) क्या है, तो आज हम आपको बता रहे हैं- पूरे बॉडी की खुजली का बेहतर इलाज।
कैंसे आसानी से पूरे बॉडी में खुजली को दूर कर सकते हैं। पूरे शरीर में होने वाली खुजली को दूर करने के क्या उपाय हैं।
कभी- कभी आपने देखा होगा। पूरे शरीर में खुजलाहट की बीमारी हो जाती है। उसको दूर करने के बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं ताकि आप भी इस खुजली से छुटकारा पा सके। तो चलिए, जानते हैं- पूरे बॉडी में खुजली का इलाज
इन्हें भी देखें-
पूरे बॉडी में खुजली होने के कारण, Pure Body Me Khujli Hona
खुजली की खुजलाहट हर किसी को बहुत ज्यादा परेशान करती है। यह बिल्कुल सच है और यह एक ऐंसी बीमारी है जो कि हर किसी देश, हर किसी वेश में चली जाती है।
पर क्या आपको पता है कि पूरे बॉडी में खुजली क्यों होती है? पूरे बॉडी में खुजली होने के क्या कारण हैं? अक्सर आपने देखा होगा कभी कभी पूरे शरीर में ही खुजली होने लगती है और यह धीरे-धीरे बढ़ने लगती है।
तो आइए जानते हैं पूरे बॉडी में खुजली होने के क्या कारण हैं। जिनसे बॉडी में खुजली होने लगती है।
|
|
|
|
|
|
|
इन्हें भी देखें-
- खुजली की सबसे बेस्ट टेबलेट का नाम यहाँ देखें
- दाने वाली खुजली की रामबाण दवा
- जानें- थायराइड कितने दिनों में ठीक हो जाता है
- बवासीर की रामबाण असरदार अंग्रेजी दवा
- पेट की चर्बी कम करने का जबरदस्त रामबाण
पूरे बॉडी (शरीर) में खुजली की समस्या
खुजली अगर शरीर के किसी एक हिस्से में हो तो कितनी परेशानी होती है।
यह तो शायद आपको भी पता होगा लेकिन अगर वही खुजली पूरे बॉडी में होने लगे और यह धीरे-धीरे बढ़ने लगे तो आप समझ सकते हैं कि कितनी बड़ी समस्या हो सकती है और कितना ज्यादा व्यक्ति परेशान हो जाएगा।
पूरे बॉडी में खुजली की समस्या का क्या उपाय है। पूरे बॉडी में खुजली की समस्या को कैसे दूर करें। आज हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे- पूरे बॉडी में खुजली का इलाज
पूरे बॉडी में खुजली का इलाज, Pure Body Me Khujli Ka Ilaj
वैंसे तो, आजकल की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी भी रोग को दूर करने के तरह-तरह के उपाय उपलब्ध हैं।
वहीं अगर हम बात करें पूरे शरीर में खुजली के इलाज की तो, तमाम ऐंसे खुजली के उपाय हैं जिनके माध्यम से पूरे बॉडी में खुजली अथवा किसी भी शरीर के अंग की खुजली को आसानी से दूर किया जा सकता है।
आज हम इन सभी उपायों की चर्चा करेंगे। विशेष रुप से हम- पूरे बॉडी में खुजली का इलाज कैसे किया जाए। पूरे बॉडी में खुजली के क्या उपाय होंगे। इसकी चर्चा करेंगे।
बाबा रामदेव से जानिए खुजली का इलाज- नीचे वीडियो को देखें।
इन्हें भी देखें-
पूरे बॉडी में खुजली का आयुर्वेदिक इलाज
खुजली से है बुरा हाल, तब क्यों ना करें आयुर्वेद का इस्तेमाल। दोस्तों, अगर आप भी खुजली से बहुत ज्यादा परेशान हैं और यह खुजली दिनोंदिन बढ़ रही है तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
पूरे बॉडी में खुजली का क्या आयुर्वेदिक इलाज है। कैंसे आयुर्वेदिक तरीकों से पूरे शरीर की खुजली को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं।
तो चलिए, जानते हैं- पूरे बॉडी में खुजली दूर करने के कुछ विशेष आयुर्वेदिक उपाय
तुलसी व नारियल का प्रयोग
तुलसी एक ऐसा पौधा है जो कि विभिन्न बीमारियों को दूर करने में हमारी मदद करता है। अगर आपके शरीर पर खुजली हो रही है तो पूरे शरीर में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते को पीसकर के नारियल के तेल में मिलाकर इससे पूरे शरीर में मालिश करें।
नीम से खुजली का इलाज
खुजली को दूर करने के लिए नीम बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। जी हां, यदि पूरे शरीर में खुजली हो रही हो तो ऐसी स्थिति में नीम के पत्तों के साथ उबले हुए गर्म पानी से नहाए। इससे खुजली बहुत जल्द ही दूर होने लगेगी।
नीम के पत्तों को पीसकर के शरीर पर भी लगाया जा सकता है क्योंकि नीम के पत्ते बहुत कड़वे होते हैं और इनमें बहुत प्रकार के औषधीय गुण रहते हैं। अतः खुजली के लिए नीम अत्यंत फायदेमंद है।
इन्हें भी देखें-
- खुजली की सबसे बेस्ट टेबलेट का नाम यहाँ देखें
- दाने वाली खुजली की रामबाण दवा
- जानें- थायराइड कितने दिनों में ठीक हो जाता है
- बवासीर की रामबाण असरदार अंग्रेजी दवा
- पेट की चर्बी कम करने का जबरदस्त रामबाण
- पित्त की थैली निकालने के नुकसान
- ब्लड प्रेशर को खत्म करने का रामबाण तरीका
- पेट की गैस को खत्म करने का असरदार उपाय
चंदन का इस्तेमाल करें
पूरे शरीर पर चंदन का लेप लगाने से खुजली दूर होती है। यह एक आयुर्वेदिक तरीका है। पूरे शरीर में खुजली को दूर करने के लिए चंदन का इस्तेमाल करें। चंदन विभिन्न औषधीय गुणों से भरपूर है जो कि पूरे बॉडी में खुजली को दूर करने में काफी मदद करता है।
नींबू का इस्तेमाल
शरीर में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए नींबू भी काफी फायदेमंद है। नहाते समय पानी में नींबू का रस निचोड़ कर के साथ ही इसमें बेकिंग सोडा भी मिलाया जा सकता है। इससे खुजली दूर होने में काफी मदद मिलती है
पूरे बॉडी में खुजली का घरेलू इलाज उपचार
केले का सेवन करें
केले में पोटेशियम काफी मात्रा में विद्यमान होता है जो की खुजली को दूर करने में काफी मदद करता है। अतः आप खुजली का घरेलू उपचार के रूप में केले का सेवन जरूर करें।
ताजी सब्जियां खाएं
चाहे बीमारी हो या ना हो, चाहे कोई खुजली हो या ना हो। ताजी सब्जियां तो हमेशा ही खानी चाहिए। बाकी खाना खाने से तन मन भी बासी हो जाता है।
इसीलिए ताजी सब्जियां खाने से हमारे शरीर में विभिन्न पोषक तत्व भरपूर मात्रा में बनते रहते हैं। जिससे कि खुजली आदि सारी बीमारियां दूर होने लगती हैं।
लहसुन का उपयोग करें
यदि खुजली बहुत तेज हो रही है तो यह बहुत ही ज्यादा कारगर उपाय है। जहां पर बहुत ज्यादा तेज खुजली हो रही है। वहां पर लहसुन का पेस्ट बनाकर के लहसुन के पेस्ट को लगाने से खुजली तुरंत ही दूर होने लगती है। यह खुजली को दूर करने के लिए बिल्कुल आजमाया हुआ घरेलू नुस्खा है
परवल की सब्जी खाएं
यह भी बिल्कुल सच है कि यदि आप परवल की सब्जी खाते हैं तो खुजली के समय खुजली को दूर करने में काफी मदद मिलती है।
मिठाई खाना छोड़ दे
जब आपके शरीर में अथवा शरीर के किसी भी हिस्से में बहुत ज्यादा खुजली हो रही हो तो ऐसी खुजली की बीमारी के दौरान आप ज्यादा मीठे पदार्थ ना खाएं तो बहुत अच्छा है। इससे खुजली को दूर करने में आपको काफी सहायता मिलेगी।
इन्हें भी देखें-
- खुजली की सबसे बेस्ट टेबलेट का नाम यहाँ देखें
- दाने वाली खुजली की रामबाण दवा
- सफेद बालों को काला करने का जबरदस्त तरीका
- जानिए- कम भूख लगने का उपाय या भूख न लगना
- शुगर की बीमारी में चावल खाना सही है या गलत?
- पेट की चर्बी कम करने का जबरदस्त रामबाण
- पित्त की थैली निकालने के नुकसान
- ब्लड प्रेशर को खत्म करने का रामबाण तरीका
- पेट की गैस को खत्म करने का असरदार उपाय
पूरे शरीर में खुजली की दवा
Ekon 10 Mg Tablet
यदि आपके साथ भी कुछ ऐसे ही समस्या हो रही है कि पूरे शरीर में खुजली हो रही है तो आप इस टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इस टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। यह टेबलेट शरीर में होने वाली खुजली को दूर करने में काफी कारगर है।
Grilinctus CD
पूरे शरीर में खुजली की दवा के रूप में यह दवा सिरप के रूप में किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। पूरे बॉडी में खुजली को दूर करने के लिए डॉक्टर के परामर्श अनुसार इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
पूरे बॉडी में खुजली दूर करने की क्रीम
इचगार्ड क्रीम
वैसे तो इच गार्ड क्रीम शरीर की यदि किसी विशेष हिस्से में खुजली हो रही है तो वहां के लिए काफी बेहतर है लेकिन पूरे शरीर में खुजली हो रही है तो विशेष परिस्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
पोली केयर इचवेल क्रीम
यदि आपके पूरे शरीर में खुजली हो रही है तो आप इस क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको किसी भी ऑनलाइन स्टोर अथवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जाएगी। यह पॉली केयर इज वेल क्रीम खुजली को दूर करने में बेहतर है।
पूरे शरीर में खुजली दूर करने का साबुन
Nagarjuna Raktha Chandan Soap
नागार्जुन रक्त चंदन साबुन पूरे शरीर में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए एक आयुर्वेदिक साबुन है। इसको आप बड़ी आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं या किसी भी ऑनलाइन स्टोर से आसानी से मंगवा सकते हैं। इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। अतः आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिटोल साबुन
शायद आपने अक्सर सुना होगा कि खुजली को दूर करने के लिए डिटॉल साबुन काफी कारगर है और अक्सर डिटॉल साबुन ही नहीं बल्कि डिटोल की सीसी का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और नहाते समय पानी में डिटॉल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं। पेट्रोल की साबुन से नहाने से भी पूरे शरीर में होने वाली खुजली दूर हो जाती है।
इसे भी पढें-
खुजली दूर करने का सबसे बेहतर उपाय |
एंटिबैक्टीरियल साबुन
शरीर में किसी भी प्रकार के चर्म रोग को दूर करने के लिए अथवा दाद खाज खुजली को दूर करने के लिए हमेशा एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें। एंटीबैक्टीरियल साबुन के इस्तेमाल करने से खुजली दाद आदि बहुत सारे रोग दूर होने लगते हैं।
Ketotosc एंटीफंगल साबुन
खुजली को दूर करने के लिए आप इस साबुन से नहा सकते हैं और यह बहुत ही फायदा दिलाने वाला है। इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है क्योंकि यह साबुन आयुर्वेदिक तरीके से बनाए जाते है। यह एंटी फंगल साबुन आपको आसानी से ऑनलाइन स्टोर अथवा किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा।
इन्हें भी देखें-
- खुजली की सबसे बेस्ट टेबलेट का नाम यहाँ देखें
- खुजली की सबसे असरदार क्रीम
- सफेद बालों को काला करने का जबरदस्त तरीका
- जानिए- कम भूख लगने का उपाय या भूख न लगना
- पित्त की थैली निकालने के नुकसान
- ब्लड प्रेशर को खत्म करने का रामबाण तरीका
- पेट की गैस को खत्म करने का असरदार उपाय
पूरे बॉडी में खुजली दूर करने का शैम्पू व तेल
Ayur Herbal Rosemary Shampoo
आयुर हर्बल रोजमेरी शैंपू खुजली को दूर करने में बहुत उपयोगी है। इस शैंपू में गुलाब का तेल एलोवेरा आदि बहुत सारे पदार्थ होते हैं जो की खुजली को दूर करने में काफी सहायक होते हैं। यह शैंपू आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
Kerala Ayurveda Kesini
केरला आयुर्वेदिक केसनी तेल शरीर में होने वाली खुजली को दूर करने के लिए काफी कारगर है। वैसे तो इस तेल के बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे कि बालों का झड़ना आदि दूर हो जाता है लेकिन यदि शरीर में खुजली हो रही है तो इस तेल के इस्तेमाल से खुजली को दूर करने में काफी मदद मिलती है।
नारियल तेल का इस्तेमाल
खुजली को दूर करने के लिए नारियल तेल काफी कारगर है। यदि आप अपने शरीर में होने वाली खुजली को दूर करना चाहते हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे मालिश करें। आप की खुजली जल्द ही दूर होने लग जाएगी।
प्यारे दोस्तों, हमें उम्मीद है यदि आप भी खुजली से परेशान हैं तो यहां बताए गये पूरे बॉडी में खुजली का इलाज (Pure Body Me Khujli Ka Ilaj) यानि खुजली के विभिन्न उपायों के माध्यम से आप अपनी खुजली को जरूर दूर कर पाएंगे और जल्द ही आप खुजली से छुटकारा पा लेंगे।
इस प्रकार यहां पूरे शरीर में होने वाली खुजली के बारे में विशेष जानकारी आपके साथ साझा की गयी। यदि खुजली बहुत ही ज्यादा भयंकर विकराल हो गई है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर के पास जा सकते हैं। धन्यवाद।
पूरे शरीर में खुजली होना FAQs
टीवी की दवा खाते हैं पूरे शरीर में खुजली होने लगती है
अगर टीवी की बीमारी में टीवी की दवा लेने के बाद खुजली की समस्या होती है तो इसका मतलब यह है कि आपको यह दवाइयां सूट नहीं कर रही। ऐंसी स्थिति में तुरंत चिकित्सक के पास जाएं और इसका उपचार करें। दवाइयों का इस्तेमाल कम करें अन्यथा खुजली ज्यादा भयंकर हो सकती है और यह एक नई बीमारी को जन्म दे सकती है।
शरीर पर काले दाने त्वचा रूखी और पूरे शरीर में खुजली यह अनुवाशिंक है
शरीर पर काले दाने होना आनुवंशिक हो सकता है लेकिन खुजली प्रायः आनुवंशिक नहीं होती है। खुजली एक ऐंसी बीमारी है जो कि संक्रमण के कारण से होती है। हां यदि वंशानुगत घर में सभी के शरीर पर काले दाने या उनकी रूखी त्वचा रहती है तो यह आनुवंशिकता के कारण अन्य लोगों को भी फैल सकता है लेकिन वैसे खुजली आनुवंशिक बीमारी नहीं है।
पूरे शरीर में खुजली होती है और सुई जैसा चलता है ऐसा क्यों?
पूरे शरीर में खुजली होने के साथ-साथ कभी-कभी ऐसा भी महसूस होता है कि जैसे शरीर में कुछ चल रहा हो। जैंसे कि कोई कीड़ा शरीर पर रेंग रहा हो, या शरीर के खून में कोई सुई जैंसी नुकीली चीज चल रही हो। हेल्थ विशेषज्ञों के अनुसार यह एक विशेष बीमारी हो सकती है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐंसा होता है तो यह किसी बीमारी का लक्षण है। इसका उपचार करना ही फायदेमंद है।
रक्त की अम्लता को कैसे कम किया जा सकता है।क्या पूरे शरीर पर खुजली होना रक्त की अम्लता बढ़ने का संकेत है?
जी बिल्कुल, यदि पूरे शरीर में खुजली लगातार हो रही है तो यह रक्त की अम्लता बढ़ने का संकेत की है। रक्त का साफ ना होना खुजली को जन्म देता है। इसके लिए आपको पानी का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। जिससे कि रक्त की अम्लता कम हो सकती है।