प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy Me Horlicks Pina Chahiye Ya Nahi

क्या आपके मन में भी यह सवाल है कि प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना चाहिए या नहीं, क्या आप एक महिला हैं और जानना चाहती हैं कि गर्भवती महिलाओं के लिए कौन सा हॉर्लिक्स सबसे अच्छा है, क्या हॉर्लिक्स को प्रेगनेंसी के दौरान लिया जा सकता है। तो आइए भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट HealthNeed.in में आपका स्वागत है.

जी हां, आज यहां हम आपको प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स के सेवन से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं. प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना चाहिए या नहीं, यानी गर्भवती महिलाओं को हॉर्लिक्स का सेवन करना चाहिए कि नहीं, गर्भावस्था में सबसे अच्छा हॉर्लिक्स कौन सा है, प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीने के फायदे इत्यादि बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

अतः यदि आप भी एक महिला हैं और जानना चाहती हैं कि प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना आपके लिए सही है या नहीं और आपको कौन सा Horlicks पीना चाहिए तो इस आर्टिकल में बताई जाने वाली बातों को ध्यान से पढ़ें. आइए जानते हैं.

इन्हें भी देखें-

प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना चाहिए या नहीं

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के मन में इस प्रकार का सवाल अक्सर बना रहता है कि क्या उन्हें हॉर्लिक्स पीना सही है या नहीं. हम आपको बता दें कि यदि आप एक गर्भवती महिला हैं तो आप हॉर्लिक्स का सेवन कर सकते हैं.

हॉर्लिक्स आपके स्वास्थ्य के लिए एवं आपके बेबी के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाजार में तरह-तरह के हॉर्लिक्स उपलब्ध हैं. आपको इनमें से किसी भी हॉर्लिक्स का सेवन नहीं करना है.

गर्भावस्था में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए विशेष स्पेशल हॉर्लिक्स उपलब्ध है. जिनकी जानकारी हम आगे दे रहे हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि प्रेगनेंसी में प्रेग्नेंट महिला हॉर्लिक्स का सेवन कर सकती है.

प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स कब पीना चाहिए/ Pregnancy Me Horlicks Kab Pina Chahiye

गर्भावस्था के दौरान आप हॉर्लिक्स का सेवन शुरू से ही कर सकती हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि दिन में हॉर्लिक्स का ज्यादा सेवन भी ना करें. प्रेगनेंसी के पहले महीने से ही आप हॉर्लिक्स पी सकती हैं. इससे आपके बच्चे के अंग भी अच्छे से विकसित होने लगते हैं.

 

नीचे वीडियो में प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीने से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है अतः इस वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें.

इन्हें भी देखें-

गर्भावस्था में हॉर्लिक्स का सेवन कैसे करें

डॉक्टर्स एवं प्रेगनेंसी एक्सपर्ट के मुताबिक गर्भावस्था में प्रेग्नेंट महिला को हॉर्लिक्स का सेवन दूध के साथ में करना चाहिए। दिन में एक या दो बार हॉर्लिक्स का सेवन कर सकते हैं।

एक गिलास दूध में 2-3 चम्मच हॉर्लिक्स पाउडर मिलाकर यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा होता है।

प्रेगनेंसी की कमजोरी में भी यह बहुत ज्यादा मदद करता है लेकिन अब यह सवाल होता है कि आपको प्रेगनेंसी में कौन सा हॉरलिक्स पीना चाहिए। उसकी जानकारी आगे दी जा रही है। तो आइए जानते हैं- Pregnancy Me Kon Sa Horlicks Pina Chahiye

गर्भवती महिला को कौन सा हॉर्लिक्स पीना चाहिए?

वैसे तो बाजार में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के हॉर्लिक्स उपलब्ध हैं. इनमें से गेहूं और चॉकलेट वाले हॉर्लिक्स भी मौजूद हैं. लेकिन इन सभी हॉरलिक्स के मुताबिक गर्भवती महिला के लिए मदर्स हॉरलिक्स सबसे अच्छा माना जाता है.

यह विशेष रूप से प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए ही तैयार किया गया है. प्रेगनेंसी के दौरान इस हॉर्लिक्स का सेवन करने से आपको भरपूर मात्रा में Nutritions एवं पोषक तत्व मिलते हैं.

यह हॉर्लिक्स आपके शरीर में दूध की मात्रा को भी बढ़ाने में विशेष कारगर है. इसीलिए गर्भावस्था के बाद भी गर्भवती महिलाएं इस हॉर्लिक्स का सेवन करती हैं.

यह हॉर्लिक्स गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण रूप से फायदेमंद एवं सुरक्षित हैं. यदि आप मदर्स हॉरलिक्स को घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना चाहिए या नहीं | Pregnancy Me Horlicks Pina Chahiye Ya Nahiir?t=sandeepbha042 21&language=hi IN&l=li2&o=31&a=B00QYRW8MG

Buy Now

 

क्या हॉर्लिक्स ओरिजिनल प्रेगनेंसी के लिए अच्छा है?

यदि आप एक प्रेग्नेंट महिला हैं और अपनी ओरिजिनल प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीने की सोच रही हैं तो डॉक्टर एवं प्रेगनेंसी एक्सपर्ट के मुताबिक प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना आपके लिए एवं आपके बच्चे के लिए काफी फायदेमंद होता है.

हॉर्लिक्स में कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन B12, विटामिन डी आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी हैं.

इन्हें भी देखें-

प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीने के फायदे / Horlicks Benefits During Pregnancy

हॉरलिक्स में प्रोटीन की मात्रा भी विशेष रूप से पाई जाती है। प्रेगनेंसी के दौरान हॉर्लिक्स पीने से ढेर सारे लाभ मिलते हैं। यह लाभ आपको भी और आपके बच्चे को भी मिलते हैं।

इससे आपका बच्चा स्वस्थ एवं तंदुरुस्त और गोरे सुडौल शरीर वाला होता है‌। गर्भावस्था में हॉर्लिक्स के सेवन से निम्न फायदे मिलते हैं

हड्डियों में मजबूती

यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सुडौल हो, उसके शरीर की हड्डियां बहुत मजबूत हों तो प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स का सेवन विशेष फायदेमंद है।

हॉर्लिक्स में विटामिन डी, कैल्शियम, फास्फोरस आदि विभिन्न पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह बच्चे की हड्डियों को मजबूत करने में विशेष कारगर हैं।

मानसिक व शारीरिक विकास

हॉर्लिक्स में फोलिक एसिड, विटामिन बी आयोडीन भी मौजूद रहता है। यह बच्चे के मानसिक विकास एवं शारीरिक विकास के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। इसके साथ ही यह प्रेग्नेंट महिला लिए भी फायदेमंद होता है।

बॉडी मसल्स ग्रोथ

हॉर्लिक्स का सेवन करने से शिशु का समग्र शारीरिक विकास होता है। मसल्स यानी मांस पेशियों का अच्छे से विकास होता है। इसके अलावा यह शिशु के साथ-साथ माता की शारीरिक कमजोरी को भी दूर करने में मदद करता है।

इम्यूनिटी बढ़ाता है

हॉरलिक्स में विटामिन ए, जिंक, विटामिन ई, कॉपर जैसे विभिन्न मिनिरल्स पाए जाते हैं। यह बच्चे के इम्यून सिस्टम को मजबूत ही देते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेग्नेंट महिला के शरीर में भी यह इम्यूनिटी बढाते हैं।

स्फूर्ति एवं ऊर्जा वर्धक

यदि प्रेगनेंसी के दौरान आपको कमजोरी और थकान महसूस होती है तो Horlicks का सेवन आपके लिए अच्छा है. इसमें कार्बोहाइड्रेट की प्रचुर मात्रा होती है, जो कि आपकी थकान एवं कमजोरी को दूर करने में सहायक होती है।

सही रक्त संचार

हॉर्लिक्स पीने से प्रेग्नेंट महिला के शरीर में रक्त संचार अच्छे से होता है, जो कि आपके Baby के लिए भी जरूरी है.

अभी तक आपने प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीने के फायदे के बारे में पढा। यदि आपके मन में इस प्रकार का सवाल है कि क्या प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीने का कोई नुकसान भी होता है तो आगे उसकी जानकारी भी दी जा रही है.

प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीने के नुकसान

हॉर्लिक्स में ढेर सारी Minerals & Nutritions पाए जाते हैं जो कि एक प्रेग्नेंट महिला के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं.

यदि आप अच्छे हॉर्लिक्स का सेवन करती हैं तो यह निश्चित रूप से आपके लिए फायदेमंद होता है।

प्रेग्नेंट महिला के लिए कौन सा हॉरलिक्स सबसे अच्छा है- इसकी जानकारी हमने पहले ही दे दी है।

यदि आप किसी भी बेकार क्वालिटी का हॉरलिक्स लेते हैं तो इससे आपको नुकसान देखने को मिल सकते हैं. अन्यथा हॉर्लिक्स गर्भवती महिला के लिए फायदेमंद ही होता है।

इन्हें भी देखें-

प्रिय महिला मित्रों, भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट पर आज के इस आर्टिकल में आपको प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स पीना चाहिए या नहीं यानी क्या हॉर्लिक्स को प्रेगनेंसी के दौरान लिया जा सकता है?…

गर्भवती महिलाओं के लिए कौन सा हॉर्लिक्स सबसे अच्छा है?, प्रेगनेंसी में हॉर्लिक्स के फायदे इत्यादि प्रेगनेंसी में Horlicks के सेवन से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई.

FAQ’s (सवाल-जवाब)

1- क्या मैं गर्भावस्था के दौरान सामान्य हॉर्लिक्स पी सकती हूं?

जवाब- गर्भावस्था के दौरान कोई भी सामान्य हॉर्लिक्स का सेवन ना करें. बाजार में विभिन्न प्रकार के हॉर्लिक्स उपलब्ध हैं जिनमें से आपको प्रेगनेंसी वाले हॉर्लिक्स का ही सेवन करना है. महिलाओं के लिए विशेष हॉर्लिक्स मिलते हैं. आप इनका सेवन कर सकती हैं.

2- गर्भावस्था के दौरान मुझे अपनी मां का हॉर्लिक्स कब लेना चाहिए?

जवाब- हम आपके सवाल को अच्छे से समझ नहीं पाए हैं. आपको बता दें कि गर्भावस्था यानि Pregnancy में हॉर्लिक्स का सेवन पहले महीने से ही कर सकते हैं। प्रेगनेंसी के बाद भी हॉर्लिक्स का सेवन करना विशेष फायदेमंद होता है.

सिर दर्द की सबसे अच्छी दवा कौन सी है- यहाँ देखें जानिए- लो शुगर के आसान घरेलू उपाय जानिए- बार-बार बुखार आने के कारण और उपाय सर्दियों में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए- जानें बेहतरीन क्रीम जानिए- सुबह खाली पेट अनार खाने के फायदे