दही जैसा वाइट डिस्चार्ज In Pregnancy | Pregnancy Me दही जैसा White Discharge क्यों होता है, कब होता है

क्या आपके साथ भी यह समस्या हो रही है कि आपका दही जैसा वाइट डिस्चार्ज हो रहा है, क्या आप प्रेगनेंसी की अवस्था में हैं और प्रेगनेंसी में Dahi Jaisa White Discharge हो रहा है, दही जैसा वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है- आपके इन सभी सवालों का जवाब यहां दिया जा रहा है।

जी हां, भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट HealthNeed.in में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत बड़ी समस्या के बारे में बता रहे हैं एवं इसका उपचार कैसे होगा- उसकी भी जानकारी दे रहे हैं.

आज की यह समस्या है कि यदि किसी प्रेग्नेंट महिला का प्रेगनेंसी में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज होता है तो इससे छुटकारा कैसे पाएं।

ऐसा जरूरी भी नहीं कि यह Dahi Jaisa White Discharge प्रेगनेंसी की अवस्था में ही हो, यह कभी भी हो सकता है लेकिन प्रेगनेंसी के बाद अक्सर महिलाओं के साथ इस प्रकार की समस्या देखी जा रही है.

यहां हम आपको इस प्रॉब्लम का solution बता रहे हैं. उससे पहले हम आपको बताएंगे कि दही जैसा वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है, इसके क्या कारण होते हैं और दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है, क्या प्रेगनेंसी में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज होना कोई बहुत बड़ी समस्या है, इसके क्या नुकसान हैं और इससे कैसे निपटा जाए- इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की गई है.

अतः यदि आप भी एक महिला हैं और जानना चाहती हैं कि प्रेगनेंसी में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है व इस समस्या से कैसे छुटकारा पाएं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से अवश्य पढ़ें. तो आइए, बिना अधिक समय गवाएं आज के इस विषय को शुरू करते हैं. Pregnancy Me Dahi Jaisa White Discharge

दही जैसा वाइट डिस्चार्ज In Pregnancy

यदि आप एक महिला हैं तो आपको पता ही होगा, आमतौर पर पीरियड के पहले या बाद में या प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का सफेद पानी आना एक आम बात है, लेकिन यदि यह सफेद पानी बहुत ज्यादा गाढ़ा हो या यूं कहें कि दही जैसा हो तो यह एक सामान्य बात नहीं है।

जी हां, यदि किसी महिला का वाइट डिस्चार्ज यानी सफेद पानी बहुत ही गाढ़ा, बिल्कुल दही जैसा निकल रहा हो तो यह एक बहुत बड़ी समस्या है।

इससे छुटकारा पाना बहुत जरूरी है। इसको आप यीस्ट इंफेक्शन (yeast infection) भी कह सकते हैं.

इसके अलावा प्रेगनेंसी के बाद यह आपके योनि के भीतर सफेद पानी को बैक्टीरिया आदि के माध्यम से दही या पनीर जैसे गाढे Form में निकालने लगता है तो यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों की ओर भी संकेत करता है।

ऐसे में जरूरत है आपको इससे निपटने की; इसका उपचार करने की. सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि यह प्रेगनेंसी में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है, इसके क्या कारण हैं तो आइए जानते हैं।

इन्हें भी देखें-

Pregnancy में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है

यदि आपके साथ प्रेगनेंसी में या सामान्य अवस्था में इस प्रकार की दिक्कत हो रही है कि दही जैसा वाइट डिस्चार्ज हो रहा है तो आपको सबसे पहले इसके कारणों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। प्रेगनेंसी में दही जैसे वाइट डिस्चार्ज यानी सफेद पानी निकलने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

ज्यादा एंटीबायोटिक

यदि आप ज्यादा एंटीबायोटिक इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

खासकर प्रेगनेंसी के दौरान यह आपके वाइट डिस्चार्ज को असामान्य बनाकर बहुत ज्यादा गाढ़ा कर देता है। जिसके कारण कुछ महिलाओं का प्रेगनेंसी के दौरान या अन्य समय में भी Dahi Jaisa White Discharge निकलता है।

डायबिटीज के कारण

जिन महिलाओं को डायबिटीज की परेशानी रहती है, उनके साथ इस प्रकार की समस्या हो सकती है. मासिक धर्म के पहले या बाद में पनीर जैसा अथवा दही जैसा गाढ़ा सफेद पानी निकल सकता है।

हार्मोनल बदलाव

यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि प्रेगनेंसी में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है तो आपको इस बात का ध्यान जरूर होना चाहिए कि प्रेगनेंसी के दौरान शारीरिक संबंध बनाने के बाद हार्मोनल बदलाव आते हैं.

महिलाओं के लिए यह एक सामान्य सी बात होती है, परंतु कभी-कभी उनके वेजाइना में सफेद पानी बहुत ज्यादा मात्रा में निकलने लगता है और फिर यह सफेद पानी बहुत ज्यादा गाढ़ा दही जैसा हो जाता है जो कि एक बहुत बड़ी समस्या भी बन सकती है।

खैर आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम आपको यहां इसके उपाय भी बता रहे हैं, उसकी जानकारी आगे भी जा रही है। फिलहाल, इसके कारणों को ध्यान से पढ़ें।

फंगस की ओवर ग्रोथ

महिलाओं का सफेद पानी निकलना एक आम बात होती है लेकिन जब यह पनीर जैसा या दही जैसा होता है।

यानी बहुत ज्यादा गाढ़ा होता है तो यह एक बहुत बड़ी दिक्कत या किसी बड़ी बीमारी का कारण भी बन सकता है। Vagina (योनि) में फंगस की अधिक ग्रोथ होने के कारण भी आपका सफेद पानी बिल्कुल दही जैसा निकल सकता है।

ज्यादा दवाइयां लेना

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि यदि आप ज्यादा दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसके कारण भी आपकी प्रेगनेंसी के दौरान Dahi Jaisa White Discharge आपको झेलनी पड़ सकता है।

उन महिलाओं के साथ में इस प्रकार की समस्या ज्यादा देखी जाती है जो बहुत ज्यादा एंटीबायोटिक या अन्य दवाइयां लेती रहती हैं।

प्रेगनेंसी में महिलाओं के वेजाइनल डिसचार्ज के प्रकार एवं दही जैसा वाइट डिस्चार्ज के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. अतः इस वीडियो को ध्यान से देखें.


(Video From Tata 1mg YouTube by Patanjali)

इन्हें भी देखें-👇

दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है

आमतौर पर किसी भी फीमेल यानी महिला का दही जैसा वाइट डिस्चार्ज नहीं होना चाहिए।

मासिक धर्म यानी पीरियड के पहले और बाद में सफेद पानी आना एक नॉर्मल बात होती है लेकिन वहीं कभी-कभी यह सफेद पानी बहुत ज्यादा गाढ़ा बिल्कुल पनीर की तरह या दही जैसा White डिस्चार्ज होने लगता है.

इसके अलावा प्रेगनेंसी में इस प्रकार की समस्या ज्यादा देखी जा सकती है क्योंकि उस समय फंगस इन्फेक्शन के कारण भी ऐसा हो सकता है या जब महिला प्रेगनेंसी यानी गर्भावस्था में होती है तो उसके शरीर में हार्मोनल बदलाव हो जाते हैं।

 

Best Pregnancy Books to buy

q? encoding=UTF8&ASIN=9350576430&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=sandeepbha042 21&language=hi INir?t=sandeepbha042 21&language=hi IN&l=li2&o=31&a=9350576430

Buy Now

 

q? encoding=UTF8&ASIN=8128838326&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=sandeepbha042 21&language=hi INir?t=sandeepbha042 21&language=hi IN&l=li2&o=31&a=8128838326

Buy Now 

 

q? encoding=UTF8&ASIN=8186098070&Format= SL160 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=sandeepbha042 21&language=hi INir?t=sandeepbha042 21&language=hi IN&l=li2&o=31&a=8186098070

Buy Now

उस समय भी दही जैसा वाइट डिस्चार्ज देखने को मिल सकता है। यह समस्या प्रेगनेंसी के दौरान हो या फिर कभी भी, आपको इससे बचने का उपाय जरूर करना चाहिए।

क्योंकि यह सफेद दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कुछ ही दिनों में इतना ज्यादा बढ़ने लगता है कि यह आपके Under Garments में भी निकलने लगता है. इससे तरह तरह की समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती हैं।

यदि आप इस दही जैसे वाइट डिस्चार्ज की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आगे यहां हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के कुछ विशेष बेहतरीन उपाय बता रहे हैं. आइए जानते हैं……

 

प्रेगनेंसी में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज का इलाज /घरेलू Upay

यदि महिला होने के नाते आप भी इस समस्या से ग्रस्त हैं और दही जैसा वाइट डिस्चार्ज की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां इस Problem से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू आसान उपाय बताए गए हैं. यह बहुत ही ज्यादा असरदार हैं।

पर्याप्त पानी पिएं

यदि आप अपने शरीर को भरपूर पानी की मात्रा से आपूर्त करते हैं तो यह आपके वेजाइनल infection से आपको बचाता है. ऐसा तो आपने सुना ही होगा कि “हमें पर्याप्त मात्रा में पानी पीना” चाहिए. रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी अवश्य पिएं.

इससे आपके वेजाइना में जो बैक्टीरिया और फंगस हैं। उनकी Growth रुक जाती है और yoni se dahi jaisa nikalna यानि दही जैसा वाइट डिस्चार्ज धीरे-धीरे कम होने लगता है।

एंटी फंगल क्रीम

दही जैसा व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या से शीघ्र छुटकारा पाने के लिए आप चिकित्सक के परामर्श अनुसार एंटीफंगल क्रीम या पाउडर इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी।

दवाइयों का सेवन

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाइयां भी ले सकते हैं। इसके लिए दो तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं।

एक Oral Medicine और दूसरी Vaginal या Powder. आप अपने हिसाब से कोई भी दवा ले सकते हैं लेकिन दवाई लेने से पहले एक बार इसका चेकअप जरूर करवा लें।

प्रिय महिला मित्रों, आज के इस आर्टिकल में भारत की नंबर वन हेल्थ वेबसाइट HealthNeed.in पर दही जैसा व्हाइट डिस्चार्ज इन प्रेगनेंसी यानी, Dahi Jaisa White Discharge Kyu Hota Hai, प्रेगनेंसी में दही जैसा वाइट डिस्चार्ज कब होता है…..

दही जैसा वाइट डिस्चार्ज को दूर करने के Upay इत्यादि दही जैसा वाइट डिस्चार्ज से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। प्रेगनेंसी से जुड़ा किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जा सकते हैं।

इन्हें भी देखें-👇

मेरा वाइट डिस्चार्ज दही जैसा क्यों होता है?
यदि आपका वाइट डिस्चार्ज दही जैसा हो रहा है और यह बहुत ज्यादा मात्रा में ज्यादा समय के लिए होता है तो ऐसे में आपको इसका उपाय जरूर करना चाहिए. क्योंकि यह एक बहुत बड़ी समस्या हो सकती है, अगर यह ज्यादा मात्रा में ज्यादा समय के लिए हो रहा है. इसके बहुत सारे कारण होते हैं, जिनकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में पहले ही दे दी है।

जब आपका डिस्चार्ज पनीर जैसा दिखता है तो क्या होता है?
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो महिला का White Discharge बिल्कुल पतला सफेद पानी की तरह होना चाहिए. यदि यह बहुत ज्यादा गाढ़ा है या पनीर की तरह है तो यह yeast infection या फंगस इंफेक्शन की ओर संकेत करता है. ऐसे में यह वेजाइना से संबंधित किसी बड़ी बीमारी को भी संकेत करता है।

 

Leave a Comment