क्या आप भी बवासीर से परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि पेशाब से बवासीर का इलाज कैसे होता है तो आइये, आपका स्वागत है. यहां हम आपको पेशाब से बवासीर का इलाज कैसे होता है, क्या पेशाब से बवासीर का इलाज संभव है, पेशाब से बवासीर का इलाज कितने दिन में संभव है- पेशाब में बवासीर का इलाज से संबधित आपके सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं.
जी हां, भारत की नंबर 1 हिंदी हेल्थ वेबसाइट हेल्थनीड.इन में आपका स्वागत है.
बवासीर से जुडी अन्य किसी भी प्रकार जानकारी या सहायता के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू बार में जा सकते हैं. फिलहाल, इस आर्टिकल में हम पेशाब से बवासीर के इलाज से जुडी जानकारी दे रहे हैं.
अतः यदि आप पेशाब से बवासीर को दूर करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई जाने वाली बातों को ध्यान से पढें. आइये, जानिए कि पेशाब से बवासीर का उपचार कैसे संभव है.
इन्हें भी देखें-
- बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का जबरदस्त उपाय
- बवासीर की रामबाण असरदार अंग्रेजी दवा
- मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
क्या पेशाब से बवासीर का इलाज हो सकता है
आजकल समाज में लोग पेशाब से बवासीर के इलाज को लेकर संदेह में रहते हैं. पेशाब का मतलब मुख्यतः गोमूत्र यानि गाय के पेशाब से है.
प्राचीन काल में बवासीर को खत्म करने के लिए गोमूत्र यानि गाय के पेशाब का इस्तेमाल आयुर्वेदिक तरीके से किया जाता था, जिसका परिणाम बेहद अच्छा होता था.
आयुर्वेद की मानें तो पेशाब यान गो मूत्र से पेशाब का इलाज किया जा सकता है. वैसे आयुर्वेद में गोमूत्र से न केवल बवासीर, बल्कि पेट से संबन्धित विभिन्न रोग, अपचन, गैस, उदर कृमि रोग आदि दूर होने की बात की जाती है. इस बात को स्वयं आयुर्वेद संहिता में स्पष्ट भी किया गया है.
गोमूत्रं सहसा नित्यं सर्वव्याधिविनाशकम्।
उदरमपचं वान्यत् मलरोगाद्विमुच्यते।
अर्थात्- गोमूत्र यानि गाय का पेशाब उदरविकारों तथा मलरोगों को दूर करने में विशेष सहायक है. इससे तरह तरह के अन्य रोग भी दूर होते हैं.
परन्तु सवाल यह होता है कि क्या आज भी यह पूर्ण रूपेण संभव है, क्या वास्तव में गाय के पेशाब से बवासीर का इलाज किया जा सकता है. यदि ऐसा है तो फिर आजकल बवासीर के रोगी डाक्टर्स के पास इतने पैसे क्यों खर्च कर रहे हैं.
हम आपको बता दें कि इसका जवाब कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता है. गाय के पेशाब से बवासीर ठीक तो हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको नियमित रूप से शुद्ध गोमूत्र का सेवन करना होगा.
इसके अलावा आपको पेशाब से बवासीर का उपचार कैसे करते हैं, बवासीर को दूर करने के लिए कितना गोमूत्र यानि पेशाब का सेवन करना चाहिए, बवासीर में पेशाब के इस्तेमाल से जुडी जानकारी अच्छे से पता होनी चाहिए. आइये, जानते हैं.
इन्हें भी देखें-
- बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का जबरदस्त उपाय
- बवासीर की रामबाण असरदार अंग्रेजी दवा
- मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
- बवासीर के मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
पेशाब से बवासीर का इलाज कैसे करें
यदि आप पेशाब से बवासीर का इलाज करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें.
हालांकि कुछ लोग बवासीर में गाय के पेशाब के अलावा स्वयं का पेशाब भी उपचार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनको इसके बारें में सही जानकारी व इस्तेमाल करने की विधि पता नहीं होती है.
यहां हम आपको पेशाब से बवासीर का इलाज करने की पूरी विधि बता रहे हैं. इसे ध्यान से पढें,
पेशाब का सेवन
पेशाब से बवासीर को खत्म करने के लिए पेशाब यानि गाय के पेशाब का प्रतिदिन सेवन करना होता है. इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखें.
- पेशाब स्वच्छ एवं बैक्टीरिया रहित हो.
- ज्यादा गाढा या लाल रंग का पेशाब न हो.
- बीमार गाय का पेशाब बिल्कुल न लें.
- स्वस्थ एवं तंदुरस्त गाय के पेशाब का ही सेवन करें.
जब भी आप गाय के पेशाब का सेवन करें तो उपरोक्त बातों का ध्यान अवश्य रखें. आयुर्वेद के अनुसार तो गाय के पेशाब से तमाम बीमारियां दूर की जा सकती हैं.
यहां तक कि प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ राजीव दीक्षित भी इस बात को कहते हैं.
पेशाब से मलद्वार सींचना
पेशाब से बवासीर को दूर करने के लिए दूसरा तरीका है पेशाब यानि यूरिन से अपने मलद्वार का सेक करना. इसमें आप गाय के पेशाब या स्वयं के पेशाब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हालांकि इन बातों का हमेशा ध्यान रखें कि पेशाब में किसी भी तरह का यूरिक बैक्टीरिया नहीं होना चाहिए.
आमतौर पर पेशाब में यूरिक एसिड पाया जा सकता है. इस प्रकार का पेशाब बवासीर के लिए सही नहीं होता है.
बवासीर का सबसे बेहतरीन घरेलू उपचार क्या है, कैसे आप बवासीर से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए नीचे वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें।
पेशाब से बवासीर कैसे ठीक होती है
वैसे पेशाब से बवासीर का इलाज करना एक घरेलू उपाय है. यह जरूरी नहीं कि पेशाब से बवासीर निश्चित रूप से ठीक हो जाए परन्तु यदि कोई नियमपूर्वक इसका इस्तेमाल करे तो यह बेहतर परिणाम अवश्य दे सकता है.
पेशाब से बवासीर की रोकथाम करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
आपका बवासीर कितना पुराना है?
यदि ज्यादा पुराना हो तो बवासीर को दूर करने के लिए इसका अच्छे से चिकित्सकीय इलाज करवाएं अथवा अन्य असरदार आयुर्वेदिक उपायों का इस्तेमाल करें.
क्या आपको खूनी बवासीर है?
यदि खूनी बवासीर हो और मल त्याग करते समय मलद्वार से ज्यादा खून आ रहा हो तो पेशाब से इसका इलाज संभव नहीं है.
ऐसे में आप बवासीर की विशेष दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं अथवा चिकित्सक को दिखाएं.
मस्से ज्यादा हैं?
यदि बवासीर के दौरान मस्से ज्यादा हो रहे हों या ये जल्दी जल्दी बढ रहे हों तो पेशाब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में सबसे पहले बवासीर के मस्सों को कम करने के उपचार करें.
इन्हें भी देखें-
- बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का जबरदस्त उपाय
- बवासीर की रामबाण असरदार अंग्रेजी दवा
- मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
- बवासीर के मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
पेशाब से बवासीर का इलाज करने से नुकसान व फायदे
HealthNeed.in टीम के एक्सपर्ट एवं डाक्टर्स औपचारिक रूप से बवासीर में पेशाब के इस्तेमाल करने की सलाह बिल्कुल नहीं देते हैं.
हालांकि हम आपको यह बताना चाहेंगे कि यदि स्वस्थ गाय के गोमूत्र का पान कोई करता है तो इससे न केवल बवासीर बल्कि अन्य रोगों से भी छुटकारा मिलता है
लेकिन बवासीर में मलद्वार पर इसका इस्तेमाल न करें अन्यथा बवासीर में पेशाब का उपयोग करने से कुछ नुकसान हो सकते हैं. जैसे कि.
Uric Infection
बवासीर में पेशाब का मलद्वार पर पेशाब लगाने से यूरिक इन्फेक्शन हो सकता है. यूरिन यानि पेशाब में यूरिक एसिड होने की वजह से यह आपके मल से संबधित विकारों का कारण बन सकता है.
Digestion Problem
अगर बवासीर यानि piles में कोई गाय के पेशाब को पीता है तो इससे पाचन तंत्र पर बुरा असर भी हो सकता है. हालांकि healthy cow के यूरिन यान पेशाब लेने से इसकी गुंजाइश नहीं है.
Skin Problem
पेशाब को मल द्वार या नितंब के आन्तिरक भाग के आसपास लगाने से इससे आपकी स्किन पर गलत प्रभाव दिख सकता है. यदि बवासीर के दौरान मस्से हों तो पेशाब का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
कब्ज होना
बवासीर में unhealthy cow का यूरिन पीने से कब्ज की समस्या भी बवासीर में पेशाब के इस्तेमाल का एक बडा नुकसान है. अतः इस बात का ध्यान रखें.
उल्टी व दस्त
कभी कभी आपकी Phisical body एवं Internal digestion System की प्रकृति के अनुसार बवासीर के दौरान पेशाब का सेवन करना आपको भारी पड सकता है. इससे दस्त होने की समस्या हो सकती है.
इन्हें भी देखें-
- बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का जबरदस्त उपाय
- बवासीर की रामबाण असरदार अंग्रेजी दवा
- मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
- बवासीर के मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
- थायराइड की बीमारी कितने दिन में ठीक हो सकती है?
- पेट की चर्बी कम कैसे करें- जानिए असरदार उपाय
- कमर दर्द को दूर करने के जबरदस्त घरेलू उपाय
- सफेद बालों को काला करने का होम्योपैथिक तरीका
बवासीर को दूर करने के अन्य तरीके
प्रिय स्वास्थ्य प्रेमियों, यदि आप वास्तव में बवासीर की वजह से परेशान हैं तो पेशाब के अलावा बवासीर को दूर करने के लिए अन्य रामबाण तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप चाहें तो बवासीर के इलाज के लिए चिकित्सकीय सलाह भी ले सकते हैं. हमारे एक्सपर्ट डाक्टर्स से फ्री सलाह लेने के लिए इस वेबसाइट के मेनूबार में जाएं.
इसके अलावा बादी बवासीर, खूनी बवासीर या अन्य प्रकार के बवासीर को दूर करने के लिए आप नीचे दिए गये Links पर जा जा सकते हैं.
पेशाब से बवासीर के इलाज के बारें में अंतिम परामर्श
पेशाब से बवासीर का इलाज करना प्राथमिक उपचार नहीं है. यह एक घरेलू उपाय है.
इसका इस्तेमाल सामान्य स्थिति में ही करना चाहिए. यदि बवासीर ज्यादा बढ चुका हो तो इसके इलाज के लिए अन्य उपायों का इस्तेमाल करें.
HEALTHNEED.IN के डाक्टर्स एवं एक्सपर्ट्स टीम बवासीर में पेशाब के इस्तेमाल करने की अंतिम सलाह नहीं देती है.
प्रिय स्वास्थ्य प्रेमियों, भारत की नंबर वन हेल्थ WEBSITE HEALTHNEED.IN पर आज के इस आर्टिकल में पेशाब से बवासीर का इलाज, पेशाब से बवासीर कैसे ठीक होता है,
क्या पेशाब से बवासीर का इलाज संभव है, peshab se bawaseer ka ilaj, Piles treatment by urine इत्यादि पेशाब से बवासीर के इलाज से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की.
बवासीर या अन्य किसी भी प्रकार के रोग से जुडी जानकारी या सहायता के लिए इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जाएँ. धन्यवाद
Dr. Sandeep Bharadwaj is an Ayurvedic Doctor at Neeraj Hospital, Near old bus stand, Kotdwar, Uttarakhand. With over 11 years of experience Dr. Bharadwaj specialises in pregnancy, diabetes, thyroid, piles etc. He completed his MBBS from Rajiv Gandhi University in 2016. He has over 12 year experience of ayurveda and regarding health tips and researching on ayurveda and yoga since past 11 years. Contact Us
@healthneed.in we share better tips to make better health. Also we strongly say, this website is for knowledge purpose. If you have any disease, go to the doctor. Don’t take any medicine without doctor’s permission. Also you can read us our disclaimer- http://healthneed.in/disclaimer/