पेशाब में जलन उपाय- Peshab Mein Jalan Upay | पेशाब में जलन के 10 बेहतरीन उपाय

पेशाब में जलन उपाय- Peshab Mein Jalan Upay | पेशाब में जलन के 10 बेहतरीन उपाय

प्यारे दोस्तों, क्या आप की पेशाब में भी जलन होने लगती है? क्या आप भी जब पेशाब करते हैं तो आपके यूरिन में जलन होती है? यूरिन में जलन क्यों होती है? आप भी परेशान है पेशाब में जलन होने से, तो अब आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको आज बताएंगे- पेशाब मे जलन उपाय, पेशाब में जलन के 10+ बेहतरीन (Peshab Mein Jalan Upay)

जी हां, पेशाब में जलन के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं? कैंसे आप अपनी पेशाब में होने वाली जलन को रोक सकते हैं और अच्छे ढंग से अपने यूरिन सिस्टम को सही कर सकते हैं! तो चलिए जानते हैं- पेशाब में जलन के बारे में, कारण, उपाय रोकथाम आदि।

इसे भी पढें-

 सिरदर्द दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

 

पेशाब में जलन होने का कारण

प्यारे दोस्तों, आइये, पहले हम बात करते हैं- यूरिन में जलन क्यों होती है, पेशाब में जलन होने का कारण। अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता होगा चाहे आप एक स्त्री हो या फिर पुरुष, लेकिन यह यूरिन में जलन की समस्या अक्सर सभी के साथ होती है।

पेशाब में जलन क्यों होती है? पेशान में जलन होने के क्या कारण हैं? सबसे पहले हम- पेशाब में जलन होने के कारण आदि की चर्चा करेंगे उसके बाद यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो अब आपको बिल्कुल चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यूरिन में जलन से हम आपको छुटकारा दिलाएंगे।

आज हम आपको बताएंगे पेशाब में जलन उपाय- बेहतर से बेहतर उपाय। तो चलिए, सबसे पहले बात करते हैं पेशाब में जलन क्यों होती है? पेशाब में जलन होने के क्या क्या कारण हैं? यहां हमने कुछ कारणों का निर्देशन किया है।

  • तीखे पदार्थों का सेवन करना
  • पेशाब को रोकना
  • धातुरोग के कारण
  • बैक्टीरिया का होना
  • ग्रंथि का बढ जाना
  • ब्लैडर कैंसर होना
  • यौन सम्बन्धों से इंफेक्शन

इसे भी पढें-

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा

 

पेशाब में जलन के कुछ अन्य कारण- महिलाओं के लिए

यदि महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं की पेशाब में जलन होने के क‌ई मुख्य कारण हैं। ठीक ऐंसे ही पुरुषों को भी पेशाब में जलन का सामना करना पड़ता है। पेशाब में जलन के कुछ और कारण यहां पर बताए गए हैं जिनकी वजह से अक्सर पेशाब अथवा यूरिन में जलन होने लगती है।

  • यीस्ट इंफेक्शन होना
  • मूत्रमार्ग में इंफेक्शन होना

यीस्ट इंफेक्शन होना
महिलाओं को पेशाब करते समय यदि जलन होती है तो इसका एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है- यीस्ट इंफेक्शन। जी हां, योनि में यीस्ट एक प्राकृतिक तत्व होता है जो कि सामान्यरूप से संतुलित रहता है,

लेकिन कदाचित यदि इस यीस्ट का संतुलन बिगड़ जाता है तो फिर इसमें इन्फेक्शन होने लगता है। यह स्थिति अक्सर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के समय भी हो सकती है जब यीस्ट में इंफेक्शन होता है तो इसके कारण पेशाब करने में बहुत ज्यादा जलन होने लगती है।

इसे भी पढें-

खुजली दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

 

मूत्रमार्ग में इंफेक्शन होना
व्यक्ति की पेशाब में जलन होने का एक मुख्य कारण मूत्र मार्ग में इन्फेक्शन होना भी है। यदि किसी वजह से महिलाओं अथवा पुरुषों के मूत्र मार्ग में इंफेक्शन हो जाता है तो इससे बैक्टीरिया फैलने लगते हैं जिसके कारण पेशाब में बहुत जलन होने लगती हैं।

पेशाब में जलन उपाय- Peshab Mein Jalan Upay

दोस्तों, अगर आपको भी पेशाब में जलन हो रही है। आपको भी पेशाब में जलन समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो अब आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हम आपको कुछ बेहतर उपाय बताने वाले हैं। हर तरीके के उपाय बताएंगे। पेशाब में जलन उपाय- घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक उपचार आदि। जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से अपनी पेशाब में होने वाली जलन को दूर कर सकते हैं। सबसे पहले हम पेशाब में जलन के कुछ घरेलू उपचार आपको बताते हैं।

इसे भी पढें-

खूनी बवासीर का जड से इलाज

 

पेशाब में जलन उपाय- पेशाब में जलन के घरेलू उपाय

#01- पानी का सेवन अधिक मात्रा में करें।
जितना हो सके अपने शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता को पूरी करें। प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर में रक्त संचार शुद्ध तरीके से प्रवाहित होता है जिससे कि हमारे शरीर के सभी कोशिकाएं एवं सभी अंग सुव्यवस्थित रूप से कार्य करते हैं।

#02- हरी सब्जियों का सेवन करें
हरी सब्जियों के सेवन करने से हमारे शरीर में खून बढ़ता है और साथ ही विभिन्न प्रकार के रोग दूर होने लगते हैं। यदि आप की पेशाब में भी जलन हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप हरी सब्जियों का सेवन रोजाना करें।

#03- फलों का जूस पियें
नियमित रूप से फलों का जूस पीने से शरीर में ठंडक बनी रहती है जिससे की पेशाब में जलन होने से छुटकारा पाया जा सकता है।

#04- नारियल पानी का सेवन करें
नारियल का पानी शरीर के लिए बहुत ही शीतल होता है। शरीर को स्फूर्ति देने वाला तथा शरीर में फैली गर्मी को दूर करने में सहायक होता है। नारियल के पानी पीने से पेशाब की जलन भी दूर होने लगती है।

#05- नींबू पानी तथा पुदीना
नींबू पानी तथा पुदीने के पानी के सेवन से भी शरीर को बहुत ठंडक मिलती है जिससे हमारे यूरिन में प्रभाव पड़ता है। यूरिन में होने वाली जलन दूर होने लगती है।

इसे भी पढें-

 सिरदर्द दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

 

पेशाब में जलन उपाय- पेशाब में जलन के आयुर्वेदिक उपाय

प्यारे मित्रों, पेशाब में जलन होना वैंसे तो कभी-कभी हर किसी के साथ होता है, लेकिन अगर इसका उपचार सही समय पर न किया जाए तो यह समस्या बहुत बड़ा रूप ले लेती है जिसके कारण पेशाब में जलन बहुत भयंकर तरीके से होने लगती है।

यहां हम पेशाब में जलन उपाय के लिए कुछ अन्य आयुर्वेदिक घरेलू उपचार बताने वाले हैं जिनके प्रयोग से आप पेशाब में जलन से छुटकारा पा सकते हैं।

चंदन तेल का सेवन
चंदन की दो-तीन बूंद तेल के साथ तीन बतासे मिलाकर के दिन में दो तीन बार खाने से पेशाब में होने वाली जलन जल्द ही दूर होने लगती है।

तुलसी की पत्तियां
यदि आप रोजाना तीन से चार तुलसी की पत्तियों का सेवन करते हैं तो यह आपको बहुत सारे रोगों से छुटकारा दिलाता है। यदि आपकी पेशाब में जलन हो रही है तो आप रोज तुलसी की तीन से चार पत्तियों का सेवन करें। इससे आपकी पेशाब में होने वाली जलन तुरंत ही दूर होने लग जाएगी।

इसे भी पढें-

हर प्रकार की खुजली का जबरदस्त घरेलू इलाज

 

पेशाब में जलन उपाय- जड़ी-बूटी

यदि आप किसी जड़ी-बूटी के माध्यम से अपनी पेशाब में होने वाली जलन को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

त्रिफला व बेर
त्रिफला की छाल तथा बेर की छाल दोनों को मिलाकर के रात को पानी में भिगो दें और सुबह उस पानी में थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाकर के इस पानी को पी लें। इससे यूरिन में जलन से तुरंत ही आराम मिलता है

चन्द्र प्रभा वटी
पेशाब में जलन उपाय के लिए चंद्रप्रभा वटी को दूध के साथ मिलाकर के पीने से पेशाब में होने वाली जलन से शीघ्र ही आराम मिलता है।

इसे भी पढें-

सफेद बालों को काला करने की सबसे असरदार दवा

 

पेशाब में जलन उपाय- Syrup (पेशाब में जलन Syrup)

क्या पेशाब में जलन उपाय के लिए कोई बेहतर सिरप या टाॅनिक है? प्यारे दोस्तों क्या आप भी पेशाब में जलन के लिए कोई Syrup ढूंढ रहे हैं? तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हम आपको सबसे बेहतर टॉनिक/सिरप बताने वाले हैं जो आपकी पेशाब में होने वाली जलन को बहुत ही कम समय में हमेशा के लिए दूर कर सकता है।

 

अल्कासोल सिरप (Alkasol syrup)
अल्कासोल टॉनिक एक ऐसा टॉनिक है जो कि आपकी पेशाब में होने वाली जलन को या मूत्र मार्ग में विभिन्न रोगों को दूर करने के लिए जाना जाता है।

यह सिरप आपको किसी भी मेडिकल शॉप में मिल जाएगा। आप चिकित्सक के परामर्श अनुसार इस अल्कासोल सिरप की मदद से पेशाब में होने वाले सभी रोगों से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढें-

शुगर में चावल खाना सही या गलत

 

पेशाब में जलन उपाय- होम्योपैथिक दवा

प्यारे दोस्तों, अगर आप भी पेशाब में जलन से बहुत परेशान हैं और कोई होम्योपैथिक दवा ढूंढ रहे हैं तो हम आपको यहां सबसे बेहतर होम्योपैथिक दवा बताने वाले हैं जिसकी मदद से पेशाब में होने वाली जलन बहुत जल्दी दूर हो सकती है।

 

नक्स वोमिका (Nux Vomica)
यह एक ऐसी होम्योपैथिक दवा है जिसकी मदद से मूत्र मार्ग में होने वाले बहुत सारे रोग बहुत ही शीघ्र दूर होने लगते हैं।

मूत्र मार्ग में जलन, यूरिन में बहुत तेज जलन, यूरिन में कैंसर आदि बहुत बीमारियों को इस दवा के माध्यम से दूर किया जा सकता है। यदि आपकी पेशाब में जलन हो रही है तो इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

स्टैफिसेग्रिया
पेशाब में जलन को दूर करने के लिए यह होम्योपैथिक दवा भी काफी कारगर साबित हुई है।

एक अध्ययन के अनुसार स्टैफिसेग्रिया नाप्रिया पाठकमक होम्योपैथिक दवा पेशाब से संबंधित सभी रोगों का इलाज बहुत कम समय में आसानी से कर देती है। पेशाब में जलन के लिए आप इस दवा का इस्तेमाल भी चिकित्सक के परामर्श अनुसार कर सकते हैं।

 

पेशाब में जलन उपाय अन्तिम परामर्श (Peshab Mein Jalan)

प्रिय पाठकों, आज के- पेशाब में जलन उपाय (Peshab Mein Jalan Upay) इस लेख के माध्यम से हमने आपको पेशाब में जलन के विभिन्न उपाय, पेशाब में जलन होने का कारण, पेशाब में जलन के आयुर्वेदिक उपाय, पेशाब में जलन के घरेलू उपाय आदि विभिन्न अमूल्य जानकारी प्रदान की। हमें उम्मीद है कि आपको स्वास्थ्य से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अपने मित्रों के साथ इस जानकारी को अवश्य पहुँचाए। धन्यवाद

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here