नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज- बेहतरीन दवा व उपचार | Naak Ki Allergy Ka Homeopathic Ilaj

नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज- बेहतरीन दवा व उपचार | Naak Ki Allergy Ka Homeopathic Ilaj

नाक में एलर्जी होना एक आम समस्या है। वैसे देखा जाए तो नाक एक ऐसी चीज है जिसके बिना शायद इंसान जी न पाए। नाक ही शरीर का वह अंग है जिसके द्वारा मानव सांस ले पाता है और 1 मिनट भी सांस न लेने से इंसान की मौत हो जाती है।

अतः नाक का शरीर के अंगों में विशेष योगदान है। अक्सर लोगों की यह समस्या देखी जाती है कि उनको नाक में एलर्जी होती है। नाक में एलर्जी होने के कारण नाक का बहना, नाक से तरल पदार्थ पानी निकलना, साइनस जैसी बीमारी होना अथवा नाक में खुजली अधिक होने लगती है।

आज हम आपको नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज एवं बेहतरीन होम्योपैथिक उपचार बताने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त नाक में होने वाली सभी प्रकार की एलर्जी को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के घरेलू उपचार एवं आयुर्वेदिक उपचार भी किए जा सकते हैं। जिनकी जानकारी आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं। आइए जानते हैं, नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज एवं रामबाण उपचार।

नाक में एलर्जी क्यों होती है? – Naak Me Allergy Kyu Hoti Hai

नाक में एलर्जी होने के बहुत सारे कारण होते हैं जिनमें से कुछ विशेष कारण हैं- मौसम का बदलाव होना एवं मौसम के बदलाव के कारण पराग कणों की वजह से ही नाक में एलर्जी की समस्या होने लगती है। नाक में एलर्जी क्यों होती है- इसके कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं।

  • ठंडे मौसम के कारण
  • नाक में ट्यूमर होना
  • नाक का बढ़ जाना
  • ठंड लग जाना

नाक में एलर्जी होने के कुछ विशेष कारण ऊपर बताए गए हैं। इनके अलावा विभिन्न प्रकार के अन्य कारण भी है जो कि व्यक्ति की शारीरिक प्रकृति पर निर्भर हैं।

नाक में एलर्जी के लक्षण- Naak Mein Allergy Ke Lakshan

समान रूप से जब नाक में एलर्जी होती है तो इसके कारण नाक से संबंधित विभिन्न बीमारियां होने लगती हैं। जैसे कि बार बार छींक आना, जुकाम का लग जाना, सर्दी जुखाम बहुत लंबे समय तक के लिए हो जाना- इत्यादि बहुत सारी बीमारियां होती हैं। नाक की एलर्जी के कुछ विशेष लक्षण यहां बताए गए हैं।

  1. नाक का बहना
  2. अधिक छींक आना
  3. नाक पर खुजली होना
  4. आंखों से पानी निकलना
  5. नाक का लाल हो जाना
  6. नाक पर फुंसियों का होना

उपरोक्त दिए गए नाक की एलर्जी के कुछ विशेष लक्षण हैं। यदि आपके साथ भी ऐसी समस्या है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यह सभी लक्षण नाक की एलर्जी को एवं किसी भयंकर रोग की ओर भी संकेत करते हैं। आइए जानते हैं- नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज- बेहतरीन दवा व उपचार।

इसे भी पढें-

खूनी बवासीर का जड से इलाज

इसे भी पढें-

सफेद बालों को काला करने की सबसे असरदार दवा

 

नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज – Naak Ki Allergy Ka Homeopathic Ilaj

होम्योपैथ में किसी भी रोग का इलाज करने के लिए एक विशेष क्षमता होती है। नाक की एलर्जी के लिए भी होम्योपैथ में तरह-तरह के उपचार एवं इलाज बताए गए हैं।

होम्योपैथ एक विशेष प्रकार की चिकित्सा होती है जिसमें रोगी के शारीरिक एवं मानसिक रोगों की पहचान करके चिकित्सा की जाती है

अतः होम्योपैथ विशेष लाभकर माना जाता है। नाक की एलर्जी की समस्या के लिए होम्योपैथ में कुछ विशेष दवाओं का सुझाव भी दिया जाता है जिनका उल्लेख नीचे किया गया है।

 

नाक की एलर्जी की होम्योपैथिक दवा- Naak Ki Allergy Ki Homeopathic Medicine

नाक से संबंधित किसी भी बीमारी के लिए अथवा नाक की एलर्जी को दूर करने के लिए होम्योपैथ में कुछ विशेष दवाओं का सुझाव दिया जाता है।

होम्योपैथिक दवाई किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है या ऑनलाइन भी सर्च करके प्राप्त की जा सकती है। होम्योपैथिक दवाई बहुत ही चमत्कारिक होती हैं। नाक की एलर्जी के लिए कुछ होम्योपैथिक दवाओं का नाम नीचे दिया गया।

  • नैट्रियम म्यूरिएटिकम
  • यूफ्रेशिया ऑफिसिनेलिस आईब्राइट
  • येलो जैस्मिन
  • सबडिला- केवडिला सीड
  • ब्रोमियम

 

उपरोक्त दी गई दवाई किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकती हैं। नाक का बहना, बहुत तेजी खांसी एवं जुकाम होना, नाक में एलर्जी होना, नाक में फुंसीयों का होना इत्यादि नाक से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए उपरोक्त दवाएं होम्योपैथ में बहुत ही कारगर मानी गई हैं।

इसे भी पढें-

नींद ना आना (अनिद्रा) रोग के जबरदस्त घरेलू उपाय

इसे भी पढें-

सिर की नसों में दर्द क्यों होता है- कारण, लक्षण व असरदार उपाय

 

नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक उपचार व खानपान

होम्योपैथ अपने आप में एक सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों को दूर किया जा सकता है। होम्योपैथी कहीं ना कहीं आयुर्वेद का निर्देशन करता है।

होम्योपैथ में नाक की एलर्जी को दूर करने के लिए खानपान एवं नाक की एलर्जी को दूर करने के उपचारों के विषय में भी बताया जाता है। होम्योपैथ के अनुसार नाक से जुड़ी किसी भी प्रकार की बीमारी के दौरान निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • स्वस्थ आहार लेना चाहिए।
  • शांत और हवादार कमरे में रहें।
  • खुद की व अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखें
  • मसालेदार भोजन न‌ करें।
  • प्याज, मांस वाले खाद्य पदार्थों से बचें।
  • भोजन में चीनी या नमक अधिक न डालें।

 

क्या नाक की एलर्जी के लिए होम्योपैथिक इलाज सही है?

होम्योपैथ में हर प्रकार की बीमारी का इलाज बताया जाता है। नाक की एलर्जी के प्रसंग में होम्योपैथ दवाओं का इस्तेमाल अथवा होम्योपैथिक का अनुसरण करना विशेष लाभकारी होता है।

होम्योपैथ में विशेष रुप से साइड इफेक्ट नहीं पाए जाते हैं। नाक की एलर्जी हो अथवा किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए होम्योपैथिक दवाओं को लेना फायदेमंद ही होता है।

हां, इस बात का ध्यान रखें कि यदि आपको अधिक गंभीर रोग हैं तो डॉक्टर का परामर्श लेना अति आवश्यक है। होम्योपैथ गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए अत्यधिक फायदेमंद बताया जाता है।

होम्योपैथिक ऐसा ट्रीटमेंट होता है जिसमें व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक रोगों के आधार पर चिकित्सा की जाती है। अतः यह मानसिक एवं शारीरिक तथा संपूर्ण स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखता है। इसीलिए होम्योपैथिक दवाई अथवा होम्योपैथिक इलाज फायदेमंद माना जाता है।

नाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज, नाक की एलर्जी कनाक की एलर्जी का होम्योपैथिक इलाज- बेहतरीन दवा व उपचार, Naak Ki Allergy Ka Homeopathic Ilaj, नाक में एलर्जी क्यों होती है- नाक की एलर्जी से जुड़ी जानकारी यहाँ दी गयी।

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here