क्या आप एक पुरुष हैं और अपनी शारीरिक क्षमता को खो बैठे हैं यानी आप भी मर्दाना कमजोरी का सामना कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत दुखद बात है। वह पुरुष ही क्या यानी वह मर्द ही क्या, जिसके अंदर मर्दानगी नहीं हो। जिस पुरुष के अंदर पौरुष ना हो, उसके लिए धिक्कार है।
लेकिन अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम यहां आपको मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा के बारे में बता रहे हैं। चाहे किसी भी कारण से आपके शरीर में मर्दाना कमजोरी आई हो। आप अपनी मर्दाना कमजोरी को दूर कर सकते हैं और पुनः एक सुदृढ़ सुडौल शरीर और स्वस्थ मर्दानगी प्राप्त कर सकते हैं।
यह आपके वैवाहिक जीवन (Marriage Life) में भी सुखद होगा। एक मर्द के भीतर मर्दानगी अर्थात् मर्दाना शक्ति ही मूल ताकत है। जिसका होना बहुत जरूरी है। अतः यदि आप अभी मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
हमारा विश्वास एवं यकीन मानिए। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको मर्दाना कमजोरी की समस्या का पूर्ण रूप से हल मिल जाएगा. मर्दाना कमजोरी के अतिरिक्त यहां मर्दाना कमजोरी से जुड़ी हुई अन्य समस्याओं की दवा के बारे में एवं उनके उपचार से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है।
साथ ही हमसे संपर्क करने की सुविधा भी आपको यहां दी जा रही है. टाइमिंग बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा, पेनिस मोटा करने की होम्योपैथिक दवा, वीर्य की कमजोरी की होम्योपैथिक दवा, मर्दाना कमजोरी की अंग्रेजी दवा इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान भी यहां बताया जा रहा है। वह इस आर्टिकल में बताई गई एक-एक बात को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आइए जानते हैं।
आमतौर पर मर्दाना कमजोरी का सीधा सीधा मतलब होता है की मर्द की पौरूष शक्ति का खत्म होना। जिसकी वजह से यौन शक्ति में कमी आती है, पेनिस से संबंधित समस्याएं होती हैं।
यौन शक्ति में कमी आने के अतिरिक्त पूरे शरीर में कमजोरी होना- मर्दाना कमजोरी का ही लक्षण है। इसकी वजह से शारीरिक समस्या एवं मानसिक समस्या दोनों होना जायज है।
इन्हें भी देखें-
- होम्योपैथिक दवा कितने दिनों में असर करती है?
- कोलेस्ट्रॉल कम करने की बेहतरीन होम्योपैथिक मेडिसिन
- सभी होम्योपैथिक दवाइयों का नाम व लिस्ट PDF
- सफेद बालों को काला करने का होम्योपैथिक तरीका
मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा, Mardana Kamzori Ki Homeopathic Medicine
यदि आपको मर्दाना कमजोरी की दिक्कत है तो यहां हम आपको मर्दाना कमजोरी को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने के लिए सबसे असरदार होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यहां बताई जा रही मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवाएँ बहुत ही कारगर एवं डॉक्टर्स द्वारा चुनी गई विशेष असरदार दवाइयाँ हैं।
अग्नस कास्टस (Agnus Castus)
अग्नस कास्टस मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा की लिस्ट में से एक बेहतरीन रामबाण असरदार दवा है। यह Low Sex Power, पेनिस Erectile Dysfunction, टेस्टिकल में सूजन जैसी प्रोबलम को खतम करने में विशेष कारगर है। यदि आप मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए विशेष फायदेमंद हो सकती है।
ऐनाकार्डियम ओरिएंटल
ऐनाकार्डियम ओरिएंटल Homeopathic Medicine मर्दाना कमजोरी को दूर करने में काफी लोकप्रिय मेडिसिन है। विशेष रूप से यह Sexual Disire को बढाने में एवं Genetic Problem को ठीक करने में भी काफी कारगर है।
फास्फोरस
फास्फोरस होम्योपैथिक मेडिसिन संभोग शक्ति यानि Sexual इच्छा को बढाने में काफी प्रभावी है। इसके अलावा जिन लोगों को Night में इजेकुलेशन ज्यादा होता है। उनके लिए भी यह मेडिसिन काफी उपयोगी एवं असरदार है।
इन्हें भी देखें-
- होम्योपैथिक दवा कितने दिनों में असर करती है?
- सांस फूलने की रामबाण होम्योपैथिक मेडिसिन
- कोलेस्ट्रॉल कम करने की बेहतरीन होम्योपैथिक मेडिसिन
- सभी होम्योपैथिक दवाइयों का नाम व लिस्ट PDF
- सफेद बालों को काला करने का होम्योपैथिक तरीका
- नाक की एलर्जी की जबरदस्त होम्योपैथिक दवा
- बार बार पेशान आने का जबरदस्त होम्योपैथिक इलाज
- मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
- बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक दवा
- जानिए- कम भूख लगने का उपाय या भूख न लगना
मर्दाना कमजोरी शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा
यदि आपको शीघ्रपतन यानी शीघ्र स्खलन की समस्या है तो यह आपके वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही नकारात्मक पहलू है. आजकल यह समस्या अधिकांश लोगों में देखी जा रही है. लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
हम आपको यहां शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी दे रहे हैं. सबसे पहले हम आपको यहां शीघ्र स्खलन के कुछ विशेष कारणों के बारे में बता रहे हैं. इसके बाद मर्दाना कमजोरी शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा की जानकारी आगे दी जा रही है.
शीघ्र स्खलन अथवा शीघ्रपतन क्यों होता है?
आमतौर पर शीघ्रपतन का मुख्य कारण हस्तमैथुन माना जाता है, जो लोग अत्यधिक हस्तमैथुन करते हैं या वर्षों से हस्तमैथुन करते आ रहे हैं.
ऐसे लोगों के साथ शीघ्रपतन की समस्या होना आम बात है. शीघ्रपतन के कारण मर्दाना कमजोरी, वीर्य का पतला होना और नपुंसकता जैसी भयानक समस्या भी हो सकती है.
यदि आपने इसका उपचार समय पर नहीं किया तो, यह पुरुष के पौरुष को खत्म कर देता है और उसके Sperm को पानी बना देता है. शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने के लिए आप निम्न होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एग्नस कास्ट क्यू (Agnus Cast-Q)
Agnus Castus Q होम्योपैथिक दवा वीर्य स्खलन एवं शीघ्रपतन जैसी समस्याओं के लिए जानी-मानी होम्योपैथिक मेडिसिन है. जिन लोगों को वीर्य स्खलन यानी शीघ्र वीर्य के निकलने की समस्या होती है.
उनके लिए यह होम्योपैथिक मेडिसिन किसी वरदान से कम नहीं है. लेकिन डॉक्टर के परामर्श अनुसार नियम पूर्वक इस दवा का सेवन करना चाहिए. तभी इसका सही असर होता है.
कोनियम 200
Conium 200 Homeopathic Medicine मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा में से एक विशेष कारगर दवा है। healthneed.in वेबसाइट के एक्सपर्ट एवं डॉक्टर के अनुसार यह होम्योपैथिक दवा शारीरिक कमजोरी को भी दूर करने में कारगर है, जिन लोगों को शीघ्रपतन की समस्या होती है.
इसके अलावा जिनको नपुंसकता की समस्या है. उनके लिए भी यह दवा रामबाण उपाय है। विशेष रुप से जिन लोगों की Sex Desire काफी Strong होती है.
लेकिन जब वे सेक्स करते हैं तो उनको शीघ्रपतन की समस्या के कारण इसका आनंद नहीं मिल पाता है. उनके लिए यह दवा काफी असरदार है.
इन्हें भी देखें-
- सफेद बालों को काला करने का होम्योपैथिक तरीका
- नाक की एलर्जी की जबरदस्त होम्योपैथिक दवा
- बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक दवा
- जानिए- कम भूख लगने का उपाय या भूख न लगना
- शुगर की बीमारी में चावल खाना सही है या गलत?
- पेट की चर्बी कम करने का जबरदस्त रामबाण
- पेट की गैस को खत्म करने का असरदार उपाय
मर्दाना कमजोरी धातु रोग की होम्योपैथिक दवा
यदि आपको धातु रोग की समस्या है तो होम्योपैथिक दवा आपके लिए कारगर हो सकती है. धातु रोग विभिन्न प्रकार से हो सकता है. आमतौर पर धातु रोग का सीधा सीधा मतलब होता है कि धातु अर्थात वीर्य से संबंधित समस्या होना.
जैसे कि रात को सोते समय अपने आप वीर्य का निकल जाना. ऐसे ही दिन में अनायास अश्लील चीजों को देखते ही वीर्य का स्राव हो जाना. यह सब धातु रोग के ही प्रकार हैं.
आपके साथ कुछ इस प्रकार की समस्या है तो आप अपनी इस समस्या से निसंदेह छुटकारा पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नियम पूर्वक होम्योपैथिक दवा का सेवन करना होगा और होम्योपैथिक उपचार में बताई गई बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
आमतौर पर धातु रोग भी अत्यधिक हस्तमैथुन करने के कारण होता है। इसके अलावा यदि व्यक्ति के जननांग क्षेत्र में किसी प्रकार की चोट, मूत्र नली में किसी प्रकार की समस्या हो तो भी धातु रोग होने की संभावना हो सकती है. मर्दाना कमजोरी धातु रोग की होम्योपैथिक दवा निम्नलिखित हैं।
Caladium Seguinum (कैलेडियम)
कैलेडियम एक विशेष प्रकार की Homeopathy Medicine है जोकि मर्दाना कमजोरी को दूर करने में काफी कारगर है। यह दवा धातु रोग, नपुंसकता, मूत्र नली में समस्या, नींद में लिंग का उत्तेजित होना, डिप्रेशन, तनाव आदि जैसी समस्याओं को दूर करने में प्रभावी दवा है।
Selenium Metallicum
इस दवा को हिंदी में सेलेनियम मेटालिकम कहते हैं. जिन लोगों का अपने आप ही वीर्य निकल जाता है। उनके लिए यह दवा किसी रामबाण उपाय से कम नहीं है। यह मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवाओं में से विशेष दवा है।
यह दवा विशेष रूप से उन लोगों पर ज्यादा जल्दी असर करती है, जो मानसिक रूप से बुद्धिमान होते हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं।
हस्तमैथुन अथवा अधिक संभोग आदि की वजह से जिनके वीर्य में विकार उत्पन्न हो चुका है। धातु रोग जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं, उनके लिए यह दवा रामबाण उपचार (Effective Homeopathic Treatment) है।
इन्हें भी देखें-
- होम्योपैथिक दवा कितने दिनों में असर करती है?
- सांस फूलने की रामबाण होम्योपैथिक मेडिसिन
- कोलेस्ट्रॉल कम करने की बेहतरीन होम्योपैथिक मेडिसिन
- सभी होम्योपैथिक दवाइयों का नाम व लिस्ट PDF
- सफेद बालों को काला करने का होम्योपैथिक तरीका
- नाक की एलर्जी की जबरदस्त होम्योपैथिक दवा
- बार बार पेशान आने का जबरदस्त होम्योपैथिक इलाज
- मस्से हटाने की जबरदस्त होम्योपैथिक क्रीम
- बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक दवा
मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा के फायदे
सामान्यतः देखा जाए तो होम्योपैथिक दवा एलोपैथिक के मुकाबले काफी अच्छी मानी जाती है. यह भी कुछ आयुर्वेदिक दवाओं की तरह ही काम करती हैं. होम्योपैथिक दवा के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं, यदि आप इनका सेवन अच्छे तरीके से चिकित्सक के परामर्श अनुसार करते हैं।
मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा के काफी सारे फायदे (Benefits) हैं। सबसे विशेष बात यह है कि यह दवाई काफी अच्छे Natural तरीके से बनाई जाती हैं. होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत Strong होती हैं.
इनका नेगेटिव इंपैक्ट ना के बराबर होता है। होम्योपैथिक दवा विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों को एक अलग तरीके से नेचुरल Way में तैयार किया जाता है.
यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) को विशेष प्रकार का लाभ प्रदान करती हैं. साथ ही Physical समस्याओं को दूर करने में भी काफी कारगर होती है।
मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा price
यदि आप मर्दाना कमजोरी से परेशान हैं, शीघ्रपतन जैसे समस्याओं के शिकार हैं अथवा धातु रोग से संबंधित किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो उपरोक्त बताए गई होम्योपैथिक दवा यानी मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक मेडिसिन ले सकते हैं.
आप इनको आसानी से किसी भी होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर से डॉक्टर को अपनी बीमारी बताते हुए खरीद सकते हैं. आप ऑनलाइन भी इन दवाओं को चिकित्सक के परामर्श मंगवा सकते हैं.
मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा प्राइस की बात करें तो इनका प्राइस आमतौर पर Normal ही होता है जिसे कोई भी Afford कर सकता है।
उदाहरण के लिए मर्दाना कमजोरी की सबसे पहली बताई गई होम्योपैथिक दवा Agnus Castus को यदि आप खरीदते हैं तो आप इसे मात्रा के अनुसार लगभग ₹200 से लेकर ₹500 के बीच आसानी से खरीद सकते हैं.
मर्दाना कमजोरी की होम्योपैथिक दवा के बारे में अंतिम सलाह
HealthNeed.in वेबसाइट के एक्सपर्ट एवं डॉक्टर के अनुसार मर्दाना कमजोरी के लिए आप होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बीमारी को समझना जरूरी है और चिकित्सक से एक बार सलाह लेनी बहुत जरूरी है.
आप चाहें तो ऑनलाइन हमारी Doctor Team से भी बात कर सकते हैं अथवा आप अपने नजदीकी किसी भी Hospital या मेडिकल स्टोर में एक अच्छे डॉक्टर को जरूर दिखा लें। उसके बाद ही दवाओं का इस्तेमाल करें।
हालांकि होम्योपैथिक दवा के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन फिर भी आपको अपनी समस्या को एक बार दिखा लेना जरूरी है। यदि आपका किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। HealthNeed.in वेबसाइट पर आपके सवाल का जवाब शीघ्र ही दिया जाता है.