पुरानी कब्ज के लिए होम्योपैथिक दवा | Kabj Ki Best Homeopathic Medicine

क्या आप भी कब्ज से परेशान हैं, क्या आपका कब्ज काफी पुराना हो चुका है और आप अपने कब्ज को हमेशा हमेशा के लिए दूर करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं।

जी हां, भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट healthneed.in में आपका स्वागत है. यहां हम आपको पुरानी कब्ज के लिए होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

इसके अलावा कब्ज को दूर करने के लिए अन्य आयुर्वेदिक तरीके, अन्य घरेलू उपाय भी यहां बताए जा रहे हैं. अतः यदि आप भी कब्ज से परेशान हैं। चाहे कितना भी पुराना कब्ज क्यों ना हो।

आप यहां बताए गए होम्योपैथिक उपायों के द्वारा और होम्योपैथिक दवा के द्वारा कब्ज को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं।

यहां होम्योपैथी में कब्ज की सबसे अच्छी दवा, क्या होम्योपैथी दवा कब्ज के लिए कारगर है, कब्ज को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवा का सेवन कैसे करना है- इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है. अतः यहां बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इन्हें भी देखें-

होम्योपैथी में कब्ज का उपचार कैसे होता है / Homeopathy me kabj ka ilaj kaise kiya jata hai

एलोपैथिक की अपेक्षा होम्योपैथी में किसी भी रोग को दूर करने का सशक्त एवं अच्छा प्रभाव देने वाला तरीका बेहतर होता है। कब्ज को दूर करने के लिए होम्योपैथी में अलग-अलग प्रकार की विधियां हैं।

होम्योपैथ कब्ज के रोगियों को खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह देता है, जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है। उनके लिए होम्योपैथी में काफी बेहतरीन असरदार दवाइयां उपलब्ध है। इनके सुखद परिणाम देखने को मिले हैं।

ऐसा होम्योपैथी भी दावा करती है. होम्योपैथी के अनुसार यदि आपको कब्ज की समस्या रहती है। पेट साफ से नहीं खुलता है तो आपको अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा दैनिक जीवन शैली यानी कार्यशैली पर भी आपको विशेष ध्यान देना चाहिए।

निश्चित रूप से यह आपके लिए सुखद परिणाम देने वाला हो सकता है. इसके बाद ही होम्योपैथिक दवाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि होम्योपैथी में कोई भी दवा लेने से पहले अपनी डाइट प्लान को विशेष रुप से समझना जरूरी है.

क्या होम्योपैथिक दवा कब्ज के लिए कारगर है?

आमतौर पर होम्योपैथिक मेडिसिन Allopathy की अपेक्षा काफी कारगर एवं non-side effect वाली होती हैं. होम्योपैथिक दवा आयुर्वेदिक दवाइयों से काफी मिलती-जुलती हैं. कब्ज के लिए होम्योपैथिक दवाइयां उपलब्ध है.

लोगों के द्वारा इन होम्योपैथिक दवाइयों के बहुत अच्छे रिव्यूज दिए गए हैं. यदि आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आगे बताई जाने वाली होम्योपैथिक दवाओं के बारे में जरूर पढ़ें.

पुरानी कब्ज के लिए होम्योपैथिक दवा एवं सभी प्रकार के कब्जे रोगियों के लिए सबसे असरदार होम्योपैथिक दवाइयों के बारे में आगे जानकारी दी जा रही है.

पुरानी कब्ज के लिए होम्योपैथिक दवा, Kabj Ki Best Homeopathic Medicine

कब्ज की समस्या यदि ज्यादा गंभीर हो जाए तो इससे अनेकों प्रकार के रोग हो सकते हैं और शरीर का पूरा पाचन तंत्र (Digestion System) खराब हो जाने के कारण आपको जिंदगी भर इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

नीचे कब्ज के लिए होम्योपैथिक medicine की लिस्ट दी गई है. आप इन्हें आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर प्राप्त कर सकते हैं.

एलुमिना सिलिकाटा (Alumina Silicata)

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए होम्योपैथी में एलुमिना सिलिकाटा दवाई काफी फेमस है। इसके रिव्यू बहुत अच्छे मिले हैं. यह दवा न केवल कब्ज के रोगियों का इलाज करती है बल्कि इसके बहुत सारे अन्य फायदे भी होते हैं जैसे कि

  • Acidity से छुटकारा
  • मल मूत्र समस्या से राहत
  • आंतों की समस्या
  • Liver Pain
  • बवासीर के मस्से से छुटकारा

ब्रायोनिया एल्बा (Bryonia Alba)

ब्रायोनिया एल्बा एक होम्योपैथी दवा है जो कि कब्ज के लिए काफी कारगर मानी जाती है। इसका सामान्य नाम Wildhops है.

अच्छे से मल न आना, अनियमित रूप से मल का आना, मल आते समय दर्द होना, बवासीर के मस्से होना, पेट में दर्द होना, आंखों में छाले पड़ना इत्यादि विभिन्न प्रकार के रोगों से छुटकारा दिलाने में भी यह होम्योपैथिक दवा काफी असरदार है.

कैल्केरिया कार्बोनिका (Calcarea Carbonica)

इस दवा को कार्बोनेट ऑफ लाॅइम भी कहते हैं। यहां होम्योपैथिक medicine कब्ज के अलावा बार बार थूक आने की समस्या, जीभ पर परत या छाले, ज्यादा भूख लगना इत्यादि अन्य समस्याओं के लिए भी इस्तेमाल में लाई जाती है। इस मेडिसिन के Reviews भी काफी अच्छे पाए गए हैं।

कॉस्टिकम (Causticum)

यदि किसी व्यक्ति को बहुत लंबे समय से कब्ज की समस्या है तो यह दवा उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा कारगर है। होम्योपैथी में यह दवा लंबे टाइम वाले कब्ज (Constipation) को दूर करने में बहुत कारगर है. इस दवा को आप आसानी से किसी भी Medical स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं.

होम्योपैथी में कब्ज की सबसे अच्छी दवा?

नीचे दी गई वीडियो में होम्योपैथी में कब्ज को दूर करने की बेहतरीन असरदार रामबाण दवाइयों के विषय में जानकारी दी गई है। इस वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें.

इन्हें भी देखें-

होम्योपैथी में कब्ज के लिए दिनचर्या व सही खान-पान

कहते हैं कि- जैसा खाओगे अन्न, वैसा हो मन।। इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि आप जिस प्रकार का भोजन करते हैं, उसका सीधा सीधा असर आपके मन पर एवं शरीर पर भी पड़ता है।

यदि आपको कब्ज है तो ऐसे में तो आपको अपने भोजन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। होम्योपैथी में भी कब्ज के रोगियों के लिए विशेष प्रकार के खानपान की सलाह दी जाती है।

  • वहीं दूसरी ओर Ayurveda में भी कब्ज के मरीजों के लिए खानपान के लिए विशेष बातें बताई गई हैं। यदि आपको कब्ज की समस्या है तो होम्योपैथी के अनुसार अपने खानपान में निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें.
  • ताजी सब्जियों का सेवन करें।
  • रसदार फलों का सेवन करें।
  • थोड़ा व्यायाम जरूर करें।
  • ज्यादा नमक खाने से बचें।
  • शुगर (Sweet) भी कम करें।
  • चाय, कॉफी आदि से बचें
  • तंबाकू, सिगरेट (Smoking) आदि मादक पदार्थों का सेवन न करें।
  • ज्यादा मसालेदार (Spicy) वाले भोजन न करें।

होम्योपैथी में कब्ज के रोगियों के लिए उपरोक्त खानपान की विशेष सलाह दी जाती है. यदि बताए गए उपरोक्त खानपान के साथ में होम्योपैथिक मेडिसिन ली जाती है तो कब्ज की समस्या से जल्द ही छुटकारा पाया जा सकता है।

होम्योपैथी में कब्ज के इलाज के बारे में हमारा परामर्श

HealthNeed.in के एक्सपर्ट एवं डॉक्टर्स टीम की माने तो कब्ज के रोगी Homeopathic दवाओं का सेवन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए एवं यदि समस्या ज्यादा गंभीर हो तो डॉक्टर से एक बार जरूर चेकअप करवा लें। उसके बाद ही दवाइयां ले।

निश्चित रूप से होम्योपैथिक मेडिसिन काफी कारगर मानी जाती हैं लेकिन होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करने से पहले आपको होम्योपैथिक मेडिसिन प्रणाली को अच्छे से समझना चाहिए‌।

यदि आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं और constipation treatment यानी कब्ज का इलाज करवाना चाहते हैं या कब्ज से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता लेना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जा सकते हैं और हमारी डॉक्टर टीम से बात कर सकते हैं।

अपना किसी भी प्रकार का सवाल आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं। आपको आपके सवाल का जवाब यथाशीघ्र दिया जाता है.

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here