पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है?

पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है?, पित्ताशय की थैली हटाने के बाद दर्द, पित्ताशय की थैली की सर्जरी के बाद कंधे में दर्द क्यों होता है?

क्या आपने भी अपनी पित्त की थैली का ओपरेशन करवाया है और अब आपके साथ दर्द की समस्या हो रही है. तो चिन्ता मत कीजिए हम आपको यहाँ- आज का सवाल- पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों हो रहा है- इसका सटीक जवाब देने जा रहे हैं.

जी हाँ, भारत की नम्बर 1 हिन्दी हेल्थ वेबसाइट healthneed.in में आपका स्वागत है. हमारे दर्शकों ने पित्त की थैली से जुडे अनेक सवाल पूछे हैं जिनमें से आज यहाँ हम आपको श्री रजनी मिस्रा (मुंबई) जी के सवाल का जवाब देने जा रहे हैं यदि स्वास्थ्य, किसी भी बिमारी से जुडा आपका भी कोई सवाल हो तो आप बेझिझक हमें पूछ सकते हैं.

आइये बात करते हैं आज के विषय की…पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है?, पित्ताशय की थैली हटाने के बाद दर्द, पित्ताशय की थैली की सर्जरी के बाद कंधे में दर्द क्यों होता है?

 

आज का सवाल- सर नमस्ते, मेरा नाम रजनी मिश्रा है, मैं मुंबई में रहती हूँ. मैं इस healthnee.in वेबसाइट पर रोजाना अपडेट रहती हूँ. सर मैं बहुत परेशान हूँ. मैंने अपनी पित्त की थैली का ओपरेशन करवाया है, लेकिन अब मुझे दर्द बना रहता है, कभी कंधे में दर्द रहता है तो कभी पेट में भी. सर प्लीज मेरा मार्गदर्शन करें. पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है?, पित्ताशय की थैली की सर्जरी के बाद कंधे में दर्द क्यों होता है?

 

जवाब- प्रिय रजनी मिश्रा जी, वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत है. हम आपके सवाल का जवाब नीचे दे रहे हैं. एवं आप हमसे अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर कंसल्टेंसी का सुझाव भी ले सकते हैं. आइये जानिए- पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है?, पित्ताशय की थैली हटाने के बाद दर्द के बारें में

 

इन्हें भी देखें-

 

पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है?

अक्सर लोग अपनी पित्त की थैली का ओपरेशन करवाते हैं. आपको बता दें कि पित्त की थैली पेट के उपरी हिस्से में मौजूद वसा युक्त भोजन पाचन का कार्य भी करती है एवं शरीर में पित्त निर्माण कार्य भी करती है. आपका सवाल है कि पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है? –

वैसे सामान्य रूप से देखा जाए तो ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. डाक्टर्स के मुताबिक या तो यह आपके भोजन की मात्रा व किस प्रकार का भोजन कर रहे हैं इस पर निर्भर करता है. ज्यादा वसायुक्त भोजन करने के कारण भी दर्द हो सकता है. पित्ताशय की थैली हटाने के बाद अपने डेली लाइफ शेड्यूल को सही बनाए रखें.

डाक्टर्स के परासर्श अनुसार अपने खान पान व आराम का विशेष ध्यान रखें. यदि आप सही से आराम व खान पान नहीं रखते हैं तो पित्त की थैली हटाने के बाद भी दर्द की समस्या संभावित है. आज से ही अपने खान पान व आराम का ध्यान रखें

 

इन्हें भी देखें-

 

पित्ताशय की थैली हटाने के वर्षों बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है

यदि आपकी पित्त की थैली के ओपरेशन को काफी समय हो चुका है और वर्षों बाद भी आपको दर्द हो रहा है. तो इसका कारण या तो कोई अन्य बिमारी हो सकती है या फिर आपके पित्त की थैली की सर्जरी के कारण इसका साइड इफेक्ट हो सकता है. यदि आपको साथ भी ऐसी समस्या है तो आपको अपने डाक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए. जहाँ से आपने इसकी सर्जरी करवाई थी.

 

 

पित्ताशय की थैली की सर्जरी के बाद कंधे में दर्द क्यों होता है?

यदि पित्त की थैली निकालने के बाद आपको कंधों में दर्द होता है तो इसके लिए निश्चित रूप से आपको आराम की आवश्यकता है. डाक्टर्स के परामर्शानुसार आपको एक निश्चित समय तक आराम व आहार पर ध्यान देना होगा. सर्जरी के बाद कंधे में दर्द होने के पीछे निम्न कारण हो सकते हैं.

  • ज्यादा काम करना
  • आराम कम होना
  • अनुचित खानपान
  • अधिक व्यायाम

इन्हें भी देखें-

 

प्रिय पाठकों आज के इस आर्टिकल में हमने पित्ताशय की थैली हटाने के बाद भी मुझे दर्द क्यों होता है?, पित्ताशय की थैली की सर्जरी के बाद कंधे में दर्द क्यों होता है?, पित्ताशय के थैली के हटाने के बाद दर्द से जुडी जानकारी प्रदान की.

यदि आपका भी कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी रोग के उपचार से जुडी जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनूबार में जा सकते हैं.

 

इन्हें भी देखें-

नाक की एलर्जी का जबरदस्त घरेलू इलाज
नींद ना आना (अनिद्रा) रोग- उपाय
सिर की नसों में दर्द- कारण, लक्षण व उपाय
खूनी बवासीर का जड़ से रामबाण इलाज
भूख न लगने की बिमारी का उपचार

Leave a Comment