पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए?

पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए? Gallbladder Operation ke bad kitne din rest krna Chahiye

 

क्या आपने पित्त की थैली का औपरेशन करवाया है या अब करवाने जा रहे हैं और आप भी जानना चाहते हैं कि पित्त की थैली के औपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए- तो आइये हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. 

भारत की नम्बर वन हिन्दी हेल्थ वेबसाइट healthneed.in में आपका स्वागत है. आज के विषय में हम आपको पित्त की थैली के औपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए व किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसकी जानकारी देने जा रहे हैं. हमारे दर्शकों ने हमारी डाक्टर्स टीम से यह सवाल पूछा है. आइये जानिए. सवाल का जवाब..पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए? Gallbladder Operation ke bad kitne din rest krna Chahiye

 

सवाल- मैं हेल्थनीड वेबसाइट टीम व आयुर्वेदिक डाक्टर्स को नमस्कार करता हूँ. मेरा नाम श्री महेश ओझा है. मैं अभी 32 साल का हूँ. आदरणीय हेल्थनीड डाक्टर्स टीम, मैने हाल ही में अपनी पित्त की थैली का औपरेशन करवाया. मैं जानना चाहता हूँ कि पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए? . कृपया मेरा मार्गदर्शन करें.

 

जवाब- प्रिय महेश ओझा जी, healthneed.in वेबसाइट पर अपना सवाल पूछने के लिए आपका स्वागत है. हम आपके सवाल का जवाब हमारे सभी स्वास्थ्यप्रेमी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए यहाँ देने जा रहे हैं. आइये जानते है.

 

इन्हें भी देखें-

 

पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए? 

जब भी कोई व्यक्ति पित्त की थैली का औपरेशन करवाता है तो इसके बाद उसको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो इसके बहुत सारे साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. पित्त की थैली के नुकसान क्या हो सकते हैं. जानने के लिए यहाँ दबाएँ- पित्त की थैली के नुकसान 

यदि बात करें पित्त की थैली के औपरेशन के बाद आराम करने की तो हम आपको बता दें कि सामान्यतः पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कम से कम दो महीने तक आराम करना ही चाहिए. डाक्टर्स भी यही सलाह देतें हैं कि पित्त की थैली ऑपरेशन के बाद लगभग 30 से लेकर 60 दिनों तक आराम करना चाहिए. इसके बाद यदि आपकी स्थिति में सुधार आ रहा है तो आप अपना काम शुरु कर सकते हैं. 

 

प्रिय पाठकों, आज के इस विषय में हमने पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए? Gallbladder Operation ke bad kitne din rest krna Chahiye इसकी जानकारी प्रदान की है. यह सवाल दिल्ली निवासी श्री मनोज ओझा जी द्वारा पूछा गया. यदि आपका भी कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं. हेल्थनीड टीम एक घंटे के भीतर आपके सवाल का जवाब देती है. पित्त की थैली या अन्य किसी भी बिमारी से जुडी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट के मेनुबार या होमपेज में जाएं. 

 

इन्हें भी देखें-

पित्त की थैली निकालने के बाद क्या नुकसान होते हैं

 

हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल करने के सबसे असरदार तरीका
बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने के असरदार उपाय
बार-बार पेशाब आने की समस्या का इलाज (बुढापे में पेशाब बार बार आना)
यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने का उपाय
पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के बेहतरीन उपाय
ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने के रामबाण उपाय

 

 

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here