डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है- यहां जानें

क्या आप अभी एक महिला हैं और यह जानना चाहती हैं कि डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुल जाता है, आपकी बच्चेदानी का मुँह खुल चुका है या नहीं- तो आपका स्वागत है.

जी हां यहां हम आपको बता रहे हैं कि डिलीवरी के कितने दिन पूर्व आपकी बच्चेदानी का मुंह खुल जाता है।

प्रिय महिला मित्रों, भारत की नंबर वन हेल्थ वेबसाइट HealthNeed.in में आपका स्वागत है. प्रेगनेंसी, डिलीवरी, पीरियड, मासिक धर्म आदि किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जा सकते हैं।

आज हम आपको यहां डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है। इसकी जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा डिलीवरी एवं बच्चेदानी से संबंधित विभिन्न प्रकार के सवालों का जवाब भी यहां दिया जा रहा है।

यदि आपका भी कोई सवाल हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट में भी पूछ सकते हैं। हेल्थ नीड वेबसाइट के डॉक्टर्स एवं एक्सपर्ट आपके कमेंट का जवाब 1 घंटे के अंतराल में दे देते हैं तो आइए,

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि डिलीवरी के बाद बच्चेदानी का मुंह कितने दिन तक खुला रहता है एवं कितने दिन पहले खुल जाता है तो यहां बताई जाने वाली बातों को ध्यान से पढ़िए।

इन्हें भी देखें-

डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है

यदि आप एक महिला है तो यह तो आपको पता ही होगा कि डिलीवरी के समय बच्चेदानी का खुलना कितना जरूरी होता है। जी हां डिलीवरी से पहले ही बच्चेदानी पर्याप्त मात्रा में खुल जानी चाहिए।

यदि किसी महिला की बच्चेदानी 10 सेंटी मीटर तक भी नहीं खुली है तो यह नॉर्मल डिलीवरी ना होने का कारण बनता है।

सामान्यतः डिलीवरी के लगभग 4 या 5 दिन पहले ही बच्चेदानी का मुँह पूर्ण रूप से खुल जाता है।

हां यदि बच्चेदानी के मुंह की खुलने की प्रारंभिक शुरुआत की बात करें तो यह लगभग 40 हफ्ते पूर्व ही खुलना शुरू हो जाता है। यानी कि प्रेगनेंसी के दौरान दूसरे, तीसरे महीने से ही यह खुलना विकसित हो जाता है।

 

कैसे पता करें कि बच्चेदानी का मुंह खुल गया है?

आपको पता कैसे चलेगा कि आपकी बच्चेदानी का मुंह खुल चुका है। इसका सीधा सीधा जवाब है कि इसका अनुभव आपको लक्षणों के आधार पर पता चल जाता है।

वैसे तो शुरुआत से लेकर ही बचेदानी खुलने के हल्के हल्के अनुभव महसूस होने लग जाते हैं लेकिन जब डिलीवरी से पहले बच्चेदानी होती है तो इसका सीधा-सीधा लक्षण यह देखने को मिलता है कि आपका म्यूकस प्लग निकलने लगता है और इसके बाद म्यूकस डिस्चार्ज अभी होने लग जाता है।

म्यूकस प्लग इस बात की ओर भी संकेत करता है कि अब कुछ ही दिनों में डिलीवरी होने वाली है।

जब बच्चेदानी का मुंह खुलता है तो महिलाओं के नीचे से सफेद पानी भी आने लगता है।

इसके अलावा पेट में और पीठ में भी दर्द होने के अनुभव हो सकते हैं। इन सब के आधार पर यह पता चल जाता है कि आपकी बच्चेदानी का मुंह खुल चुका है।

इन्हें भी देखें-

 

डिलीवरी के बाद बच्चेदानी का मुंह कितने दिन तक खुला रहता है

अभी तक आपने जाना की डिलीवरी से पहले बच्चेदानी का मुंह कितने दिन में खुल जाता है लेकिन अगर हम डिलीवरी के बाद की बात करें तो बच्चेदानी का मुंह लगभग 3 से 4 हफ्ते तक खुला रहता है।

यहां विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि डिलीवरी होने के बाद वेजाइना यानी योनि का आकार धीरे-धीरे घटता है। यह एकदम से संकुचित नहीं हो पाता है।

जिससे कि डिलीवरी के बाद भी काफी दिनों तक बच्चेदानी का मुंह खुला ही रहता है।

 

प्रिय महिला मित्रों, भारत की नंबर वन हेल्थ वेबसाइट healthneed.in पर आज के इस विषय में हमने आपको डिलीवरी के कितने दिन पहले बच्चेदानी का मुंह खुलता है, डिलीवरी के कितने दिन बाद बच्चेदानी का मुंह खुला रहता है, आपको कैसे पता चलता है कि आपकी बच्चेदानी का मुंह खुल चुका है, Delivery ke kitne din baad bacha dani Ka muh band hota hai…

इत्यादि डिलीवरी एवं बच्चेदानी से जुड़ी विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।

इसके अलावा प्रेगनेंसी, डिलीवरी, मासिक धर्म, पीरियड आदि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनूबार में जरूर जाएं। आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं।

 

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here