दाने वाली खुजली की दवा | दाने वाली खुजली की दवा बताओ | Dane Wali Khujli Ki Medicine

क्या आप भी खुजली से परेशान हैं। दाने वाली खुजली हो या किसी भी प्रकार की खुजली। आपकी हर प्रकार की खुजली को दूर करने के रामबाण उपाय एवं दाने वाली खुजली की दवा के बारें में यहाँ बताया जा रहा है। अतः यहाँ दी गयी जानकारी को ध्यान से पढें।

प्यारे दोस्तों, खुजली के कई प्रकार होते हैं लेकिन कोई भी प्रकार हो खुजलाहट करने के लिए मजबूर कर ही देता है। खुजली के कुछ प्रकार तो ऐंसे होते हैं कि हमें इतना परेशान कर देते हैं कि हमारी लाइफ बिल्कुल तहस-नहस हो जाती है।

ऐंसी स्थिति में हमें किसी दवा का सहारा लेना पड़ता है लेकिन आज हम एक विशेष खुजली की बात करने वाले हैं। दाने वाली खुजली– यह दाने वाली खुजली भी बहुत ही खतरनाक खुजली होती है जिसमें पूरे शरीर पर दाने होने लगते हैं और यह अक्सर छोटे बच्चों के साथ भी होता है।

इसे भी पढें-

 सिरदर्द दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

कुछ लोग इसे घमोरियां के रूप में भी जानते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे दाने वाली खुजली की दवा। ( dane wali khujli ki medicine) जी हां, दाने वाली खुजली की सबसे बेहतर दवा हम आपको बताने वाले हैं।

ऐंसी कौन सी दाने वाली खुजली की दवा हो सकती है। ऐंसे कौन से दाने वाली खुजली के उपचार हो सकते हैं जिनके द्वारा दाने वाली खुजली को आसानी से दूर किया जा सकता है।

आज हम दाने वाली खुजली की आयुर्वेदिक दवा, दाने वाली खुजली का घरेलू उपचार, दाने वाली खुजली की क्रीम आदि बहुत सारी बातों को बताने वाले हैं । तो चलिए जानते हैं-

इन्हें भी देखें-

Table of Contents

दाने वाली खुजली क्या होती है (फुंसी वाली खुजली)

दोस्तों, शायद आपको जरूर पता होगा कि दाने वाली खुजली कितनी भयंकर खुजली होती है और अक्सर अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा हो तो उसके साथ ऐंसी समस्या हो सकती है। यह दाने वाली खुजली एक बहुत ही भयंकर खुजली है।

जिसमें शरीर पर दाने के साथ-साथ भयंकर खुजली होती है। शरीर पर छोटे-छोटे लाल दाने होने लगते हैं। और उन पर बहुत तेज खुजली भी होने लगती है। जैंसे ही हम उन पर खुजली करते हैं तो यह और ज्यादा बढ़ने लगती है।

लेकिन आज हम आपको बताएंगे दाने वाली खुजली का उपचार। जी हां दाने वाली खुजली का सबसे बेहतर इलाज। तो चलिए, सबसे पहले हम थोड़ा बात करेंगे- दाने वाली खुजली क्यों होती है दाने वाली खुजली के कारण क्या हैं?

दाने वाली खुजली क्यों होती है

शरीर में फुंसी वाली खुजली के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। जब शरीर में लाल लाल दाने होने लगते हैं और ऐंसे मे जो खुजली होती है। उसके पीछे बहुत सारे कारण होते हैं।

कभी-कभी तो यह बीमारी संक्रमण के कारण फैलती है। वंही दूसरी ओर इस प्रकार की एक गंभीर बीमारी भी होती है जिसको कि स्कैबीज कहा जाता है।

यह बीमारी भी बिल्कुल खुजली की तरह होती है। इसमें शरीर पर लाल दाने होते हैं और बहुत तेज खुजली फैलने लगती है। यंहा दाने अथवा फुंसी वाली खुजली के कुछ महत्वपूर्ण कारण बताए गये हैं।

दाने वाली खुजली क्यों होती है- कारण
  • गर्मी के कारण
  • पसीने के कारण
  • संक्रमण के कारण
  • खून साफ न होना
  • कम‌ पानी पीना

इन्हें भी देखें-

दाने वाली खुजली- गर्मी के कारण

गर्मी के कारण अक्सर कुछ बहुत सारी बीमारियाँ होने लगती हैं। छोटे बच्चों के साथ अक्सर यह समस्या होती है कि गर्मियों में छोटे बच्चों के शरीर पर लाल लाल दाने होने लगते हैं और उन पर बहुत तेज खुजली होने लगती है.

इसको हम घमौरी आदि बीमारियों का नाम भी देने लगते हैं। ज्यादा गर्मी भी खुजली का एक कारण है।

दाने वाली खुजली- पसीने के कारण
शरीर में जब गर्मी के कारण बहुत ज्यादा पसीना होने लगता है और अगर आप साफ सफाई का विशेष ध्यान नहीं रखते हैं तो इसके कारण भी शरीर में खुजली होने लगती है और न केवल खुजली बल्कि फुंसी या दाने भी होने लगते हैं इसीलिए पसीना भी इसमें एक बहुत बड़ा कारण है।

दाने वाली खुजली- संक्रमण के कारण
हमारा रहन-सहन खानपान हमें बहुत सारी बीमारियों से बचाता है या फिर बहुत सारी बीमारियों की चपेट में ले जाता है। जी हां, अगर आप का रहन-सहन सही है तो आप भी बीमारियों से बच सकते हैं। संक्रमण के कारण भी खुजली होती है।

यदि आप किसी ऐंसे व्यक्ति के साथ में रह रहे हैं जिसको पहले से ही खुजली हो रही है। दाने वाली खुजली हो रही है तो ऐंसी स्थिति में निःसंदेह आपको भी यह खुजली फैलने वाली है।

दाने वाली खुजली- खून साफ न होना
शरीर में खून साफ नहीं है। खून में गंदगी है तो इसके कारण शरीर में विभिन्न रोग होने लगते हैं और खुजली भी उनमें से एक है।

फिर चाहे वह दाने वाली खुजली हो या फुंसी वाली खुजली हो या फिर अन्य कोई लाल दाने वाली खुजली। अगर शरीर का खून साफ नहीं है तो खुजली बिल्कुल होगी। 

दाने वाली खुजली- कम‌ पानी पीना
यदि आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं तो इसके कारण बहुत सारी बीमारियां हो सकती हैं। पेट का साफ न रहना, खून का खून का साफ न रहना। जिसके कारण की खुजली जैंसी बहुत गंभीर बीमारियां होने लगती हैं।

दाने वाली खुजली हो या फिर सामान्य खुजली इसका एक कारण यह भी है। प्यारे दोस्तों, हमारे प्रिय सदस्यों ने हमसे लगातार यह प्रश्न पूछा कि दाने वाली खुजली की दवा बताओ। तो चलिए अब हम जानते हैं- दाने वाली खुजली का उपाय

इसे भी पढें-

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा

दाने वाले खुजली का उपचार (dane wali khujli ki medicine)

अगर बात करें दाने वाली खुजली के उपचारों की तो दाने वाली खुजली के बहुत सारे उपचार हैं। दाने वाली खुजली का घरेलू उपाय है। दाने वाली खुजली के आयुर्वेदिक उपाय हैं। दाने वाली खुजली की क्रीम भी आजकल उपलब्ध हैं।

दाने वाली खुजली की कुछ दवाइयां भी उपलब्ध हैं लेकिन सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि दाने वाली खुजली हुई किस कारण।

जैंसे कि हमने आपको पहले बताया इसके कारणों के बारे में, कभी-कभी दाने वाली खुजली एक बीमारी के रूप में भी होती है। हो सकता है कि स्कैबीज नामक बीमारी शरीर में हो रही हो।

स्कैबीज एक बहुत तेज फैलने वाली बीमारी है जो कि बिल्कुल खुजली की तरह ही होती है। इसमें शरीर पर दाने होने लगते हैं और भयंकर खुजली भी होने लगती है।

यह किसी एक विशेष कीड़े के कारण होती है जो कि बहुत ही तेजी से छुआछूत की तरह फैलने लगता है।

सबसे पहले आप यह जांच कर ले कि आपको खुजली किस कारण से हो रही है। तत्पश्चात खुजली के विभिन्न उपायों का सहारा ले सकते हैं। दाने वाली खुजली के कुछ उपाय एवं दवा हम आपको यहां बताने वाले हैं।

दाने वाली खुजली का उपचार – मुख्य उपचार 

दाने अथवा फुंसी वाली खुजली के मुख्य उपचार
दाने वाली खुजली की दवा देसी
दाने वाली खुजली के घरेलू उपाय
दाने वाले खुजली के आयुर्वेदिक उपाय
दाने वाली खुजली की दवा, क्रीम, टेबलेट

दाने वाली खुजली का होम्योपैथिक इलाज आदि।

नीचे वीडियो में दाने वाली खुजली के सबसे असरदार उपाय बताए गये हैं। इस वीडियो में दाने वाली खुजली की रामबाण दवा के बारें में भी बताया गया है।

इन्हें भी देखें-

दाने वाले खुजली का घरेलू उपाय

प्यारे दोस्तों, दाने वाली खुजली कैंसे ठीक होती है, फुंसी वाली खुजली को कैसे दूर करें, लाल दाने वाली खुजली की क्या दवा है। इसके बारे में हम आपको सबसे पहले घरेलू उपचार बताने वाले हैं।

दाने वाली खुजली का क्या घरेलू उपाय है- घर पर बैठे  कैंसे दाने वाले खुजली को दूर कर सकते हैं सबसे पहले हम आपको यही बताएंगे क्योंकि जो आपके लिए सबसे आसान भी हैं।

यदि इसके बावजूद भी आप की खुजली दूर नहीं होती है तो हम अन्य उपाय भी आपको बताने वाले तो चलिए सबसे पहले जानते हैं- दाने वाली खुजली के कुछ घरेलू उपाय

दाने वाली खुजली का घरेलू उपाय- तिल के तेल

हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि शरीर में तिल के तेल से मालिश करने पर शरीर में फैलने वाले विभिन्न बैक्टीरिया खत्म होने लगते हैं। यदि आपको शरीर में दाने वाली खुजली हो रही है।

शरीर में लाल लाल दाने हो रहे हैं। फुंसी हो रही हैं। तो ऐंसी फुंसी वाली खुजली को दूर करने के लिए तिल के तेल से मालिश करना फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढें-

खुजली दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

खुजली का घरेलू उपाय- सरसों के तेल

खुजली अथवा किसी भी चर्म रोग को दूर करने के लिए सरसों का तेल भी काफी मददगार है। सरसों के तेल की मालिश से शरीर के कीटाणु नष्ट होने लगते हैं।

यदि शरीर में किसी भी प्रकार की दाने वाली खुजली या फुंसी वाली खुजली आदि फैल रही है तो रोजाना सरसों के तेल से मालिश करें।

दाने वाली खुजली की घरेलू दवा- जीरा व सिंदूर

यदि खुजली काफी तेज है। शरीर में दाने होने लग गए हैं और आप खुजलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं तो ऐसी स्थिति में घर पर ही यह उपचार किया जा सकता है।

थोड़ा सा सरसों का तेल ले कर उसमें थोड़ा सा जीरा व सिंदूर मिलाएं। इसको थोड़ी देर तक धीमी आंच में पकाएं और उसके बाद इसका लेप अपने दाने वाले खुजली पर लगाएं इससे दाने वाली खुजली से निजात मिलेगा।

दाने वाली खुजली का घरेलू उपचार- पुदीना

खुजली को दूर करने में पुदीना काफी कारगर है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर के इसको लगाने से खुजली जल्द ही दूर होने लगती है। यह बिल्कुल आजमाया हुआ नुस्खा है।

पुदीना सर्दियों तथा गर्मियों में होने वाली दोनों प्रकार की खुजली को दूर करने में मदद करता है।

शरीर में दाने वाली खुजली हो या फिर फुंसी वाली खुजली। किसी भी प्रकार की खुजली को दूर करने में पुदीने का प्रयोग लाभकारी है।

दाने वाली खुजली की दवा (dane wali khujli ki medicine)

प्यारे दोस्तों, अगर इतना करने के बाद भी आप की खुजली दूर नहीं होती है। शरीर में दाने ज्यादा फैल रहे हैं। लाल- लाल दाने हो रहे हैं और उन पर तेज खुजली भी हो रही है।

हाय राम! आप बहुत परेशान हो चुके हैं तो ऐसी स्थिति में अब दाने वाली खुजली की क्या दवा होगी। जिससे कि दाने वाली खुजली बहुत जल्दी दूर हो जाए।

अब इसके बारे में ही बात करते हैं। वैंसे तो बहुत सारी दाने वाली‌ खुजली की दवा बाजार में आजकल उपलब्ध हैं, लेकिन हम आपको उनमें से सबसे रामबाण व फायदेमंद खुजली की दवा बताने जा रहे हैं। तो आओ, जाने-

इन्हें भी देखें-

दाने वाली खुजली की दवा- रिंगगार्ड

जी हां, यदि खुजली से बहुत ज्यादा परेशान हैं हर तरीके का उपाय कर लिया, पर खुजली जाने का नाम नहीं ले रही तो अब आप इस रिंगगार्ड दवा क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी मिल जाएगी। रिंग गार्ड खुजली को दूर करने में काफी कारगर है।

दाने वाली खुजली की दवा देसी- कायाकल्प तेल

शरीर में दाने वाली खुजली को दूर करने के लिए कायाकल्प तेल बहुत फायदेमंद है। यह आपको पतंजलि की किसी भी शॉप पर मिल जाएगा या फिर किसी भी अन्य मेडिकल स्टोर पर आसानी से प्राप्त जो जाएगा।

कायाकल्प तेल की मालिश करने से शरीर में दाने वाली खुजली अथवा किसी भी प्रकार की खुजली से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है।

फुंसी वाली खुजली की दवा- दिव्य कायाकल्प वटी

दिव्य कायाकल्प वटी- कुष्ठ रोग, चर्म रोग, एग्जिमा, दाद-खाज खुजली आदि को दूर करने में बहुत लाभकारी है। पतंजलि के द्वारा यह बहुत ही अच्छे आयुर्वेदिक तरीके से बनाई जाती है।

इसको इस्तेमाल करने से दाने वाली खुजली अथवा फुंसी वाली खुजली या फिर लाल दाने वाली खुजली आसानी से दूर हो जाती है।

खुजली की दवा- पतंजलि दिव्या हरिद्र खण्ड 100 mg टेबलेट

हेल्थ एक्सपर्ट तथा डॉक्टर्स के मुताबिक पतंजलि दिव्य हरिद्रखंड 100 एमजी टेबलेट त्वचा से संबंधित विभिन्न रोगों को दूर करने में एक विश्वसनीय दवा है। दाने वाली खुजली को दूर करने के लिए यह एक आजमाई ग‌ई फायदेमंद दवा है।

इसे भी पढें

सिरदर्द से तुरंत छुटकारा पाएं
सफेद बालों को काला करने की दवा

दाने वाली खुजली की दवा देसी (देसी दवा)

प्यारे दोस्तों, अगर आप ने भी अपना बदन खुजला-खुजला कर पूरा लाल कर दिया है तो चिंता न करें। हमने आपको दाने वाली खुजली की बहुत दवाइयां बता दी हैं। दाने वाली खुजली के घरेलू उपचार भी बता दिए हैं।

इसी के साथ यदि दाने वाली खुजली की दवा – देसी दवा बताएं तो आप दाने वाली खुजली के लिए किसी भी देसी दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैंसे कि पतंजलि की आयुर्वेदिक क्रीम

ऐंसे ही घर पर ही घरेलू देसी दवा बनाने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी से आप की खुजली जरूर ही दूर होगी।

दाने वाली खुजली का पूरा इलाज

प्यारे दोस्तों, खुजलाहट से बहुत परेशान हो चुके हैं आपको हर प्रकार के उपाय बता दिए हैं। खुजली के घरेलू उपचार से लेकर दाने वाली खुजली दवा, देसी दवा, क्रीम आदि सभी खुजली की दवाइयां आपको अच्छे ढंग से बता दी हैं।

अब इसके बावजूद भी यदि खुजली सही नहीं होती है तो आपको इसका तुरंत इलाज करवाना चाहिए। इसके लिए आपको डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए और चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए। कभी-कभी हमें लगता है कि यह खुजली सामान्य है लेकिन वह कोई बीमारी भी हो सकती है।

जैंसे कि हमने आपको सबसे पहले ही बताया कि खुजली के रूप में ही एक स्कैबीज नामक बीमारी भी है जो कि बहुत भयंकर होती है। इसमें गर्दन से शुरु होकर धीरे-धीरे पूरे शरीर में दाने होने लगते हैं और बहुत तेज खुजली होती है। यह बहुत तेज फैलती है।

इसीलिए आप को खुजली का पूरा इलाज करने के लिए डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि यहां बताए गए दाने वाली खुजली के घरेलू उपचार अथवा दाने वाली खुजली की दवा आदि से आप की खुजली जरूर दूर हो जाए। धन्यवाद

इसे भी पढें

पूरे बाॅडी में होने वाली खुजली को कैंसे भगाएं?

दाने वाली खुजली का इलाज FAQs 

मोटे दाने वाली खुजली की दवा

मोटे दाने वाली खुजली को दूर करने के लिए आप देसी दवा के रूप में चंदन का इस्तेमाल तिल के तेल का इस्तेमाल आज ही कर सकते हैं। यदि खुजली बहुत ज्यादा होने लग गई है तो ऐसी स्थिति में इचवेल क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

दाने वाली खुजली की अंग्रेजी दवा

दाने वाली खुजली की सबसे बेहतर अंग्रेजी दवा है- Cosvate G Cream जी हां, कोसवेट जी क्री क्रीम के इस्तेमाल करने से दाने वाली खुजली बहुत जल्द ही दूर होने लग जाती है।

हल्की खुजली होती है और दाने भी हो जाता है इसको ठीक करने की दवा

यदि शरीर में कहीं भी हल्की खुजली हो रही है और दाने भी हो रहे हैं तो इसके लिए तिल के तेल का इस्तेमाल करें। अथवा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इससे खुजली से जरूर राहत मिलेगी।

गर्दन में दाने निकल आए है दानों में खुजली बहुत होती है इसका उपाय बताओ

यदि आपके साथ भी यह समस्या है कि गर्दन में दाने के साथ-साथ में खुजली हो रही है तो इसके लिए सामान्य रूप से कायाकल्प तेल आदि से मालिश करना शुरू करें। और हां ध्यान रहे गर्दन में दाने निकलने और खुजली होने पर यह एक बहुत बड़ी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। जिसको की स्कैबीज के रूप में भी जाना जाता है। इसका तुरंत पता करने के लिए डॉक्टर के पास जरूर जाएं।

फुंसी वाली खुजली का इलाज

शरीर में यदि फुंसी वाली खुजली हो रही है तो इसके लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें नीम के पानी से नहाए नीम के पत्तों को पीसकर किसका लेप लगाएं यह दाने वाली वाली खुजली का देसी अथवा घरेलू उपाय है। इसके अलावा विभिन्न आयुर्वेदिक अथवा अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

2 thoughts on “दाने वाली खुजली की दवा | दाने वाली खुजली की दवा बताओ | Dane Wali Khujli Ki Medicine”

  1. यदि आपके पूरे शरीर में खुजली हो रही है तो आप प्रारंभिक अवस्था में आयुर्वेदिक घरेलू उपचार कर सकते हैं। नीम के पत्तों को गरम पानी में उबालें व इससे स्नान करें। यह पूरे शरीर में होने वाली खुजली को दूर करने का कारगर उपाय है। पूरे शरीर की खुजली को दूर करने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं- पूरी बाॅडी में होने वाली खुजली का रामबाण इलाज

Comments are closed.

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here