बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा | Bukhar Ka Ayurvedic Dava | Bukhar Ka Ayurvedic Ilaaj

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा- Bukhar Ka Ayurvedic Ilaaj, बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेद मेडिसिन

क्या आप बुखार से परेशान हैं, मियादी बुखार, रोक का बुखार, सर्दियों वाला बुखार या फिर कोई भी बुखार हो। अब आपको चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। जी हां, यहां हम आपको बुखार की सबसे अच्छे आयुर्वेदिक दवा एवं घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में अमूल्य जानकारी दे रहे हैं। अतः यहाँ बताई गयी एक एक बात को ध्यान से पढें।

प्यारे दोस्तों, क्या आप भी बुखार के कारण बहुत परेशान हैं? क्या आपको भी बहुत लंबे समय से बुखार चल रहा है? या फिर अचानक से बुखार आने लग गया तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

चाहे आप को बुखार हो या ना हो लेकिन बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा के बारें में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि बुखार एक आम बीमारी है, जो कि अक्सर हर किसी के साथ होती है।

आज हम आपको बताने वाले हैं- बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा (Bukhar Ka Ayurvedic Dava)। जी हां, बुखार की एक ऐंसी आयुर्वेदिक दवा जिसकी मदद से आप बुखार को तुरंत अलविदा कह देंगे।

साथ ही हम आपको बताएंगे बुखार के कुछ आयुर्वेदिक घरेलू उपचार। घर पर बैठे ही आप कैंसे बुखार सर्दी जुकाम आदि को दूर कर सकते हैं। तो चलिए, सबसे पहले जानते हैं बुखार का आयुर्वेदिक इलाज के बारे में

इन्हें भी देखें-

बुखार का आयुर्वेदिक इलाज (Bukhar Ka Ayurvedic Ilaaj)

प्यारे दोस्तों, वैंसे तो आप सभी जानते हैं आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है। आयुर्वेद हमारी प्राचीन संपदा है। प्राचीन काल में कोई भी बीमारी होती तो आयुर्वेद ही उसका एक मात्र सहारा होता ।

आयुर्वेद बहुत बड़ा उपाय है जिसकी मदद से आप हर किसी बीमारी को बिना किसी साइड इफेक्ट के दूर कर सकते हैं। अगर हम बात करें बुखार के आयुर्वेदिक इलाज की तो, आयुर्वेद में बुखार के लिए ऐंसे बहुत सारे उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से बुखार शीघ्र ही दूर हो सकता है।

बुखार के लिए बहुत सारे घरेलू उपचार आयुर्वेद में बताए गए हैं। बुखार के लिए विभिन्न औषधियों का प्रयोग और बुखार के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक दवाइयां आज हर जगह उपलब्ध हैं।

आज हम आपको बताएंगे- बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा। इसके साथ ही बुखार के लिए आयुर्वेद में बताए गए बुखार के घरेलू उपचार।

इन्हें भी देखें-

बुखार की आयुर्वेदिक दवाइयां (Bukhar Ka Ayurvedic Dava)

यदि बात करें बुखार की आयुर्वेदिक दवाइयों की तो आयुर्वेद के अनुसार आजकल पतंजलि या फिर बहुत सारे ऐंसे आयुर्वेद संस्थान हैं जो बहुत सारी आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण निरंतर करते रहते हैं।

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा भी पतंजलि आदि विभिन्न आयुर्वेदिक संस्थानों के द्वारा बनाई गयी बाजार में बहुत सी उपलब्ध हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने बुखार को तुरंत भगा सकते हैं।

यहां केवल बुखार की आयुर्वेदिक दवाइयों की ही बात नहीं करेंगे बल्कि आयुर्वेद में बताए गए बुखार के लिए विभिन्न औषधियों का प्रयोग, बुखार के विभिन्न घरेलू उपचार आदि की चर्चा भी करने वाले हैं।

बुखार की आयुर्वेदिक दवा जानने से पहले हमें यह जान लेना आवश्यक है कि आयुर्वेद के अनुसार बुखार में हमें किन- किन चीजों का परहेज करना चाहिए। बुखार में क्या खाना चाहिए? क्या नहीं खाना चाहिए आदि। तो चलिए, जानते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार बुखार में क्या खाना चाहिए

प्राचीन वैद्य शास्त्र के रूप में आयुर्वेद एक सशक्त माध्यम है। जिसके द्वारा आप अपनी हर बीमारी को आसानी से दूर कर सकते हैं। यदि आप भी बुखार जैंसी बीमारी से बचना चाहते हैं तो आयुर्वेद के अनुसार बुखार में क्या खाना चाहिए? क्या नहीं खाना चाहिए इन सभी बातों को कान खोलकर सुन लीजिए। सतर्क रहिए-

बुखार में क्या नहीं खाना चाहिए

  • गंदा पानी न पिएं
  • जंक फूड न खाएं
  • ज्यादा भोजन न करें
  • अधिक नहाने से बचें

आयुर्वेद के अनुसार बुखार में क्या खाना चाहिए

चलिए, ऊपर हमने बात कर ली है आयुर्वेद के अनुसार बुखार में किन-किन चीजों को नहीं खाना चाहिए, लेकिन जीभ तो सबकी ही खाने को ललचाती है तो आइये, जानते हैं कि आयुर्वेद के अनुसार ऐंसे कौन-कौन से खाद्य पदार्थ हैं जिनका हम बुखार के दौरान सेवन कर सकते हैं।

   बुखार में क्या खाना चाहिए

  • दलिया का सेवन करें
  • हल्का भोजन करें
  • अनार का सेवन करें
  • केला व सेब खाएं
  • सब्जियों को अपने खाने में शामिल करें
  • फलों का सेवन करें

इन्हें भी देखें-

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा (Bukhar Ka Ayurvedic Dawa)

बुखार के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है? कौन सी ऐंसी बुखार की आयुर्वेदिक दवा है जिसके द्वारा बुखार को तुरंत दूर किया जा सकता है। तो चलिए, अब आपको बता रहे हैं ऐंसी ही सबसे बेहतर, तुरंत फायदा देने वाली बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा के बारें में-

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा- ग्रवोल
ग्रवोल- एक बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा है। विशेष रुप से यह दवा तेज बुखार के लिए जानी जाती है। यदि आप को बहुत तेज बुखार है तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह प्राकृतिक रूप से बनाई जाती है। यह सिरप के रूप में होती है। इसमें अदरक आदि विभिन्न पोषक तत्व पाए जाते हैं।

बुखार, सर्दी- जुखाम, सिरदर्द आदि को यह मिनटों में दूर कर देती है। किसी भी मेडिकल स्टोर पर आपको यह 70 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएगी।

बुखाए की आयुर्वेदिक दवा (Bukhar Ka Ayurvedic Dava)- पिप्पली का चूर्ण
बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा के रूप में पिप्पली का चूर्ण भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। पिप्पली का चूर्ण आप घर पर भी बना सकते हैं।

पिप्पली एक प्रकार का विशेष प्लांट होता है। यदि आप घर पर पिप्पली का चूर्ण बनाने में असमर्थ हैं तो किसी भी मेडिकल स्टोर से पिप्पली का चूर्ण आसानी से खरीद सकते हैं।

पिप्पली के चूर्ण को एक गिलास पानी में उबालकर कुछ समय बाद इसमें शहद मिलाकर थोड़ा-थोड़ा सेवन करने से सर्दी-जुकाम, बुखार आदि बहुत जल्दी दूर होने लगता है।

इसे भी पढें- 👇

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा लिस्ट (Bukhar Ki Dawa Ka Name)

प्यारे मित्रों, यदि आप भी बुखार से बहुत परेशान हैं तो बुखार की कुछ बेहतर आयुर्वेदिक दवाइयों की सूची हम यहां बताने वाले हैं।बुखार की ये आयुर्वेदिक दवाइयां औषधि के रूप में या चूर्ण आदि के रूप में आसानी से आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से प्राप्त हो जाएंगी।

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा सूची

  • सुदर्शन वटी
  • संजीवनी वटी
  • सितोपलादि चूर्ण
  • त्रिभुवन कीर्ति रस
  • मृत्युंजय चूर्ण अथवा रस

बुखार की आयुर्वेदिक दवा- सुदर्शन वटी

बुखार में सुदर्शन वटी अथवा सुदर्शन महाघन वटी का सेवन करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। आयुर्वेद के अनुसार यह सुदर्शन वटी बुखार को कुछ ही समय में दूर कर देती है।

सुदर्शन वटी किसी भी मेडिकल स्टोर अथवा पतंजलि की किसी भी शॉप पर आसानी से मिल जाती है।

बुखार की आयुर्वेदिक दवा- संजीवनी वटी

संजीवनी वटी- टाइफाइड, डेंगू आदि बहुत तेज बुखार को दूर करने के लिए या मियादी बुखार को खत्म करने के लिए बहुत लाभकारी आयुर्वेदिक औषधि है। यह बुखार के लिए आयुर्वेद की सबसे अच्छी दवा के रूप में जानी जाती है।

सितोपलादि चूर्ण- बुखार की आयुर्वेदिक दवा

सितोपलादि चूर्ण में दालचीनी, इलायची जैंसे बहुत ही महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह चूर्ण विशेष रूप से बुखार आदि रोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। आयुर्वेद के अनुसार यह चूर्ण बुखार के लिए बेहतर फायदेमंद दवा है।

त्रिभुवन कीर्ति रस- बुखार की बेहतर आयुर्वेदिक दवा

तुलसी, पिप्पली, मारीच आदि विभिन्न जड़ी बूटियों से भरपूर त्रिभुवन कीर्ति रस विभिन्न प्रकार के बुखार को दूर करने के लिए बनाया गया है। यह भी बुखार की काफी अच्छी आयुर्वेदिक दवा है।

मृत्युंजय चूर्ण अथवा रस- आयुर्वेदिक दवा

मृत्युंजय रस बुखार को दूर करने में तथा बुखार में उत्पन्न तापमान या बुखार में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को दूर करने में बहुत उपयोगी है।

इन्हें भी देखें-

मियादी बुखार की आयुर्वेदिक दवा (miyadi bukhar ki dava)

यदि किसी को मियादी बुखार हो जाए। मियादी बुखार से तात्पर्य है कि टाइफाइड जैंसा बुखार तो ऐंसी स्थिति में आयुर्वेद के अनुसार बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी लेनी चाहिए- इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

मियादी बुखार एक प्रकार का टाइफाइड बुखार होता है जो कि कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाता है। इसीलिए बुखार यदि तेज है तो ऐंसे में इसका तुरंत उपचार करना चाहिए।

मियादी बुखार की आयुर्वेदिक दवा- संजीवनी वटी

आयुर्वेद के अनुसार यदि आप संजीवनी वटी का सेवन करते हैं तो इससे आपका टाइफाइड अथवा मियादी बुखार जल्द ही दूर होने लग जाता है।

आयुर्वेद के अनुसार संजीवनी वटी के साथ में किरत आदि सप्त कषाय चूर्ण का सेवन करने से टाइफाइड बुखार खत्म हो जाता है।

मियादी बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा- जड़ी बूटी

आयुर्वेद में किसी भी बीमारी को दूर करने के लिए विभिन्न जड़ी बूटियों का उल्लेख किया गया है और यह सच है कि यदि आप जड़ी बूटियों के द्वारा अपनी किसी बीमारी को दूर कर लेते हैं तो इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

ये‌ जड़ी बूटी, औषधि आदि बहुत ही फायदेमंद होती हैं। बुखार को दूर करने के लिए बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा जड़ी बूटी के रूप में हम आपको यंहा बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं- बुखार के सबसे अच्छे आयुर्वेदिक घरेलू उपचार, जड़ी-बूटी, औषधि आदि।

Miyadi Bukhar Ki Dava- आमलकी का सेवन

आमलकी विभिन्न प्रकार के पित्त रोगों को, गठिया रोगों को, कमजोरी को और बुखार को दूर करने के लिए बहुत ही बेहतर आयुर्वेदिक उपचार है। आमलकी का सेवन करने से बुखार जल्द ही खत्म होने लगता है

मियादी बुखार की घरेलू दवा- आयुर्वेदिक  अदरक का इस्तेमाल

आयुर्वेद के अनुसार अदरक में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं और अदरक विभिन्न रोगों को दूर करने में बहुत कारगर है। अदरक हमारे पाचन तंत्र को सुदृढ़ बनाता है।

साथ ही बुखार में पूरे बदन दर्द से छुटकारा दिलाता है। बुखार को दूर करने में अदरक रस का या अदरक के चूर्ण का सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है।

इन्हें भी देखें-

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा- काढा पियें

बुखार को दूर करने के लिए यदि आप आयुर्वेदिक तरीके से काढा बनाते हैं तो काढ़ा पीने से बुखार तुरंत ही दूर होने लगता है। तुलसी,काली मिर्च एवं अदरक को पीस करके पानी में उबालें और इसे पकने के बाद काढे के रूप में इसका सेवन करें।

यह एक आयुर्वेदिक तरीका है जिसके द्वारा आप का बुखार बहुत जल्द ही दूर होने लगता है।

प्यारे दोस्तों, यदि आप भी बुखार से बहुत परेशान हैं तो उपरोक्त दिए गए आयुर्वेदिक उपायों द्वारा घर बैठे बुखार को अलविदा कह सकते हैं। आयुर्वेद का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसके लिए कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है।

हां, यदि बुखार बहुत ज्यादा तेज है तो ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए। सामान्य बुखार के लिए आप बुखार की आयुर्वेदिक दवा अथवा बुखार के आयुर्वेदिक घरेलू उपचार आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रिय स्वास्थ्य प्रेमियों, भारत की नम्बर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट पर आज के इस विषय में बुखार की आयुर्वेदिक दवा (Bukhar Ka Ayurvedic Ilaj), बुखार की आयुर्वेदिक दवा कैप्सूल, मियादी बुखार की आयुर्वेदिक दवा- इत्यादि बुखार के आयुर्वेदिक उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।

बुखार या अन्य किसी बीमारी के उपचार से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अथवा निःशुल्क सहायता के लिए इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जाएं। धन्यवाद।

 

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here