बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या होता है? | Bina Pregnancy Ke Unwanted Kit Khane Se Kya Hota Hai

अक्सर महिलाओं के मन में यह सवाल होता है यदि बिना प्रेगनेंसी के उन्होंने अनवांटेड किट खा लिया हो तो इससे क्या होता है.

यदि आप भी एक महिला है और अभी आप गर्भवती नहीं है और आपने अनवांटेड किट खा लिया है तो इससे क्या नुकसान हो सकता है- इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है।

जी हां, भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट HealthNeed. In में आपका स्वागत है. प्रेगनेंसी से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यहां हम आपको बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या होता है, अनवांटेड किट से क्या नुकसान होता है?, अनवांटेड किट खाने के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए, अनवांटेड किट कब लेनी चाहिए इत्यादि बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। अतः यदि आप एक महिला हैं तो यहां दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या होता है?

अनवांटेड किट आमतौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भावस्था को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाती है। Unwanted Kit की अलग-अलग दवाइयां होती हैं जो अलग-अलग तरह से कार्य करती हैं. यदि आपने बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट की गोली खा ली है तो इससे आपको निम्न लक्षण महसूस हो सकते हैं।

  • उल्टी होना
  • ब्लीडिंग होना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
  • जी मचलाना
  • बदन दर्द होना

जो महिलाएं बिना प्रेगनेंसी के ही अनवांटेड किट खा लेती हैं, उनके साथ उपरोक्त लक्षण दिख सकते हैं। आपको बता दें कि अनवांटेड किट की मुख्य रूप से पांच मेडिसिन होती हैं।

इसमें पहली वाली मेडिसिन खाने से कुछ भी नहीं होता है लेकिन बाद की 4 दवाइयां लेने से आपको कुछ नुकसान देखने को मिल सकते हैं। यदि आप गर्भवती महिला नहीं है तो आपको अनवांटेड किट नहीं खाना चाहिए।

बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खानी चाहिए या नहीं

ध्यान रहे यदि आप गर्भावस्था में नहीं हैं यानि प्रेग्नेंट नहीं है तो आपको अनवांटेड किट खाने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ महिलाएं कन्फ्यूजन के कारण ऐसा कर लेती हैं। HealthNeed.in के प्रेगनेंसी एक्सपर्ट एवं डॉक्टर्स बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने की बिल्कुल सलाह नहीं देते हैं।

बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में दी गई है।

इन्हें भी देखें- 👇

अनवांटेड किट खाने का सही तरीका

अनवांटेड किट उस परिस्थिति में ही खानी चाहिए, जब आप मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रेगनेंसी के लिए तैयार न हो और गलती से आप प्रेग्नेंट हो चुके हों.

यदि किसी कारणवश आप गलती से गर्भवती हो चुके हैं तो ऐसे में आपको अनवांटेड किट खाकर गर्भपात करा लेना चाहिए।

इसके लिए अनवांटेड किट खाने का सही तरीका आपको जरूर पता होना चाहिए.
अनवांटेड किट में 5 गोलियां मौजूद होती हैं. इनके भीतर दो तरह से गोलियां मौजूद होती हैं जिनका नाम मिफेप्रिस्टोन और मिसोप्रोस्टोल है।
ध्यान रहे यदि आप अनचाही प्रेगनेंसी के लिए अनवांटेड किट खा रहे हैं तो यह किट 6 सप्ताह से 13 सप्ताह के भीतर ही कार्य करती है।

अनवांटेड-किट की क्या कीमत है?

अनवांटेड किट की कीमत अलग-अलग प्रकार से होती है। आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं। मेडिकल स्टोर में यह लगभग ₹400 के भीतर मिल जाता है। अनवांटेड किट को आप ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।

अनवांटेड किट से गर्भपात कैसे होता है?

अनवांटेड किट दो गोलियों का मिश्रण है, जिसमें पहली गोली का नाम मिफेप्रिस्टोन और दूसरी 4 गोलियों का नाम मिसोप्रोस्टोल है।

जब आप अनवांटेड किट की पहली गोली लेते हैं तो मिफेप्रिस्टोन आपकी गर्भावस्था यानी प्रेग्नेंसी के हार्मोन को रोकने का कार्य करता है।

जैसे ही आप इस दवा को लेते हैं तो यह लगभग 24 घंटे के भीतर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है।

इसके बाद मिसोप्रोस्टोल की गोलियां पूर्ण रूप से आप के गर्भ को गिराने में मदद करती हैं। इस प्रकार आप अनचाही प्रेगनेंसी से छुटकारा पा लेते हैं।

इन्हें भी देखें- 👇

 

आज के इस आर्टिकल में भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट HealthNeed.in पर बिना प्रेगनेंसी के अनवांटेड किट खाने से क्या होता है, अनवांटेड किट खाने का सही तरीका क्या है, Bina pregnancy ke Unwanted 72 khane se kya hota hai गर्भपात को रोकने के लिए अनवांटेड किट कब खाना चाहिए, अनवांटेड किट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई.

प्रेगनेंसी से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं. प्रेगनेंसी, पीरियड, मासिक धर्म आदि से जुड़ी सहायता एवं जानकारी के लिए इस वेबसाइट के प्रेगनेंसी सेक्शन में जरूर जाएं।

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here