भूख लगने की दवा Tablet | भूख लगने की दवा, टेबलेट, घरेलू उपाय | Bhukh Lagne Ki Dawa

क्या आपको भी भूख बहुत कम लगती है? क्या आपका खाना भी बहुत कम हो चुका है? क्या आप भी भूख ना लगने से बहुत परेशान हैं? तो अब आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। भूख लगने की दवा Tablet या भूख लगने के घरेलू उपचार।

जी हां, आज हम आपको बताने वाले हैं- भूख ना लगने पर क्या करें! अगर आपको भी भूख नहीं लग रही है। बहुत कम भूख लगती है, तो इसके लिए क्या क्या घरेलू उपाय हो सकते हैं। भूख लगने के आयुर्वेदिक उपाय क्या हो सकते हैं?

भूख लगने की दवा टेबलेट कौन सी है- (Bhukh Lagne Ki Dawa) इत्यादि सभी बातों की अनमोल जानकारी दे रहे हैं।। तो आइए स्वागत है आप सभी का‌ Healthneed. In वेबसाइट में।

इसे भी पढें-

पेशाब में जलन के सबसे असरदार उपाय

 

भूख न लगने के कारण (Bhukh Na Lagna)

भूख लगने की दवा Tablets, उपाय आदि के बारें में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि भूख ना लगने के मूल कारण क्या हैं। वैंसे भूख ना लगने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं। यह मानसिक स्तर पर हो सकते हैं या आपके शारीरिक स्तर से भी हो सकते हैं।

यदि आपको किसी भी प्रकार का तनाव है या फिर किसी भी प्रकार का शारीरिक रोग है, तो इसका असर आपके खानपान पर पड़ सकता है। आपकी भूख कम हो सकती है। चलिए कुछ बात करते हैं ऐसे ही भूख न लगने के कारणों की- (Bhukh Na Lagna)

#01 मानसिक रोग- भूख न लगना

जी हां। यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई मानसिक रोग है, किसी भी प्रकार का तनाव रहता है तो भूख लगने में कमी हो सकती है। भूख ना लगने के पीछे यह भी एक बहुत बड़ा कारण शोधकर्ताओं के द्वारा बताया गया है।

 

#02 संक्रमण रोग से भूख में कमी
जी हां, संक्रमण रोग के द्वारा भी भूख लगने में कमी होती है- यह बात बिल्कुल सत्य है। यदि आप को भी किसी प्रकार का संक्रमण रोग लग गया है तो इसका सीधा असर आपके भूख लगने पर पड़ सकता है। आपकी भूख कम हो सकती है।

 

#03 निमोनिया से भूख न लगना
निमोनिया एक ऐंसा रोग है जिसके कारण भूख पर बहुत बड़ा असर पड़ता है। यदि किसी को निमोनिया रोग हो जाता है तो भूख लगना बहुत कम हो जाता है। उस व्यक्ति को भूख नहीं लगती है।

 

#04 लीवर में सूजन व जलन
यदि आपके लिवर में सूजन अथवा जलन होती है तो इसके कारण भी आपकी भूख में जरूर असर पड़ सकता है। आपकी भूख बहुत कम हो सकती है। भूख लगने में कमी आ सकती है।

आइये, अब भूख लगने के उपाय, भूख लगने की दवा Tablet, घरेलू उपाय, योगा Bhukh Lagne Ki Dawa आदि के बारें में जानिए।

इसे भी पढें-

 सिरदर्द दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

 

भूख लगने के उपाय (Bhukh Lagne Ki Dawa)

भूख बहुत कम लग रही है। भूख नहीं लग रही है। भूख ना लगने पर क्या करें? भूख लगने के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं? तो चलिए जानते हैं- भूख लगने के उपाय।

वैंसे तो भूख लगने के बहुत प्रकार के उपाय हो सकते हैं लेकिन उन सभी उपायों में से भूख लगने के घरेलू उपाय सबसे पहले जानते हैं। भूख लगने के क्या-क्या सरल उपाय हो सकते हैं।

पहले हम इसके बारे में जानिए। उसके बाद भूख लगने की दवा Tablet बताएंगे, जिसके द्वारा आप आसानी से अपनी भूख की कमी को दूर कर सकते हैं।

भूख लगने के 4 बेहतरीन घरेलू उपाय
  • टमाटर का सेवन
  • सेव का जूस
  • हरा धनिया
  • अनार व आंवले का जूस

इसे भी पढें-

बुखार की सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा

 

01 टमाटर का सेवन- भूख लगने की घरेलू उपाय
जी हां, यदि आपको भूख कम लगती है और आप चाहते हैं कि घर पर ही आप इसका उपाय करें तो इसके लिए आप रोजाना टमाटर का अधिक से अधिक सेवन करें।

आप चाहें तो टमाटर की चटनी का सेवन कर सकते हैं, या फिर टमाटर की सब्जी बना कर इसका रोजाना सेवन करने से भूख कम लगना दूर हो जाता है।

 

02 सेव का जूस- भूख लगने में असरदार
सेब के जूस से भूख बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है। यदि आप रोजाना सेव का जूस पीते हैं तो इससे आपको नियमित रूप से भूख लगेगी। यदि आपको भूख कम लगती है तो इसके सेवन से भूख अच्छे ढंग से लगेगी‌।

 

03 हरा धनिया- भूख बढाने में चमत्कारिक
हरा धनिया भूख बढ़ाने के उपायों में से एक बेहतर उपाय है जो कि आप घर पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हरे धनिया के सेवन करने से भूख बढ़ने में काफी मदद मिलती है‌‌।

 

04 अनार व आंवले का जूस- भूख की दवा
भूख बढ़ाने के लिए अनार का जूस भी काफी कारगर है। साथ ही यदि आप रोजाना आंवले का जूस पीते हैं तो इससे भूख बढ़ाने में बहुत मदद मिलती है। भूख ना लगने पर आंवले के जूस का सेवन करने से भूख तेजी से बढ़ने लगती हैं।

इसे भी पढें-

खुजली दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

 

भूख लगने की दवा Tablet (Bhukh Lagne Ki Dawa Tablet)

यदि आपको बहुत लंबे समय से भूख नहीं लग रही है। भूख लगने में समस्या हो रही है। बहुत कम भूख लगती है और आपने इसके बहुत सारे उपाय भी कर लिए हैं, इसके बाद भी भूख बहुत कम लग रही है तो हम आपको अब बताने वाले हैं सबसे बेहतर भूख लगने की दवा Tablet

जी हां, यह भूख लगने की दवा tablet सबसे बेहतर है और न ही इसके कोई साइड इफेक्ट हैं। यह आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं इस भूख लगने की दवा Tablet के बारे में।

 

भूख लगने की दवा Tablet- Veda Maxx Gain

यह भूख लगने की दवा टेबलेट एक ऐंसी दवा है जिससे कि आप अपनी शारीरिक कमजोरी को भी दूर कर सकते हैं साथ ही यह भूख लगने की दवा टेबलेट विशेष रूप से भूख ना लगने के लिए बहुत चर्चित है। यदि आपको भूख बहुत कम लगती है तो आप इस Veda Maxx Gain Tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस भूख लगने की दवा Tablet के बारें में

यह भूख बढ़ाने के लिए 100 प्रतिशत शुद्ध शाकाहारी दवा है
यह भूख बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन टेबलेट है।
इस टेबलेट में 60 कैप्सूल एक पत्ते में होते हैं।
यह भूख लगने की दवा टेबलेट किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी।

इसे भी पढें-

खूनी बवासीर का जड से इलाज

 

भूख लगने की दवा कैप्सूल (Bhukh Lagne Ki Dawa Capsule)

भूख ना लगने के लिए कौन सी कैप्सूल है- तो आइये, जानते हैं सबसे बेहतर भूख लगने की कैप्सूल। भूख बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर कैप्सूल है- साइपन कैप्सूल।

साइपन कैप्सूल- भूख लगने की दवा कैप्सूल

साइपन कैप्सूल भूख बढ़ाने में बहुत बड़ी मदद करती है। यह कैप्सूल आपके शरीर में भूख की कमी को बहुत कम समय में दूर कर देती है। इस भूख लगने की दवा कैप्सूल को आप किसी भी मेडिकल स्टोर अथवा ऑनलाइन स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं।

 

भूख लगने की दवा आयुर्वेदिक

यदि आप भूख बढ़ाने के लिए किसी आयुर्वेदिक दवा का सहारा लेना चाहते हैं तो इसके लिए हम आप को सबसे बेहतर दवा बता रहे हैं- भूख लगने के लिए बेहतर आयुर्वेदिक दवा- हिमालया लिव 52 है।

इसे भी पढें-

 सिरदर्द दूर करने का सबसे बेहतर उपाय

 

भूख लगने की आयुर्वेदिक दवा- हिमालया लिव 52

यह एक आयुर्वेदिक दवा है जो कि भूख बढ़ाने में बहुत मदद करती है। भूख बढ़ाने के लिए ही यह दवा जानी जाती है। यह एक कैप्सूल के रूप में मिलती है जिसे कि आप कुछ दिनों के सेवन से अपनी भूख में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

इस भूख लगने की आयुर्वेदिक दवा को आप अपनी नजदीकी किसी भी मेडिकल स्टोर अथवा अमेजॉन से प्राप्त कर सकते हैं।

 

भूख लगने के लिए योगासन (Bhukh Lagne Ka Yoga)

भूख कम लगने पर घर बैठे कुछ योगासन करने से आप अपनी भूख को बढ़ा सकते हैं। वैंसे तो आप सभी जानते हैं योग हमारे शरीर को एक नई ऊर्जा और नई ताकत देता है।

बहुत सारी बीमारियों को दूर करता है, लेकिन जब बात आती है भूख न लगने की , तो भूख न लगने के लिए भी ऐसे बहुत सारे योगासन है जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से भूख को बढ़ा सकते हैं।

 

#01 पवन मुक्तासन- भूख बढाने में सहायक

पवनमुक्तासन के रोजाना अभ्यास से पेट से संबंधित विभिन्न रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। साथ ही जैंसे- भूख न लगना, भूख कम लगना, भूख से संबंधित सभी रोगों से इस योगासन की मदद से छुटकारा पाया जा सकता है। इस आसन की पूरी विधि जानने के लिए आप इस वेबसाइट के योगा वाले मेनू में जाएं।

 

#02 बद्धकोणासन- भूख लगने का योगा
यह योगासन भी भूख बढ़ाने के लिए काफी कारगर है। कुछ ही दिनों में इस आसन को करने से आपको अपनी भूख बढ़ाने में बहुत चमत्कार देखने को मिलेंगे।

 

#03 अग्निसार क्रिया- भूख लगने में असरदार
अग्निसार क्रिया का रोजाना अभ्यास से भूख तथा पाचन तंत्र में बहुत परिवर्तन देखने को मिलता है। यदि आपको बहुत कम भूख लगती है, भूख लगने में समस्या होती है, तो आप अग्निसार क्रिया का अभ्यास करें। इससे आपकी भूख बढ़ने लगेगी। यह बहुत चमत्कारिक लाभ देने वाली है।

इसे भी पढें-

हर प्रकार की खुजली का जबरदस्त घरेलू इलाज

 

भूख लगने की दवा Tablet- अंतिम परामर्श

प्रिय पाठकों, यदि आपको भी भूख न लगने अथवा भूख की कमी से संबंधित कोई समस्या है तो उपरोक्त घरेलू उपाय व भूख लगने की दवा Tablet आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी।

ध्यान रहे, यदि आपको यह समस्या बहुत गंभीर रूप से हो तो डाक्टर से चेक अप अवश्य कराएं। हमें अपना कमेंट करने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखें। धन्यवाद।

इसे भी पढें-

शुगर में चावल खाना सही या गलत

इसे भी पढें-

सफेद बालों को काला करने की सबसे असरदार दवा

 

 

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here