बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं | Bawasir Me Chawal (Rice In Piles)

जानिए, बवासीर में चावल खाने के फायदे व नुकसान, क्या बवासीर में चावल खा सकते हैं? Rice in Piles Disease

वर्तमान समय में बवासीर एक ऐसी समस्या है जो ज्यादातर 50 वर्ष से ज्यादा की युवक और युवतियों को हो रहा है। ऐसे में बवासीर से पीड़ित लोगों को अपने खानपान पर बेहतर तरीके से ध्यान देने की आवश्यकता है।

कई लोग चावल खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन क्या वह जानते हैं कि bawasir me chawal khana chahiye ya nahi या बवासीर में चावल खाने से फायदा होता है या नुकसान। 

आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अच्छे तरीके से बताते हैं कि बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि बवासीर में आप क्या क्या खा सकते हैं और क्या नहीं खा सकते हैं। तो बवासीर में क्या खाएं क्या नहीं खाएं के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे। 

इन्हें भी देखें-

बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं

जो लोग बवासीर से पीड़ित होते हैं उन्हें अपने रहन-सहन के साथ-साथ अपने खानपान पर भी बेहतर ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

ऐसे में जो लोग चावल खाना पसंद करते हैं वह हमेशा यही सोचते रहते है कि क्या बवासीर में वह चावल खा सकते हैं। ऐसे लोगों को हम बता दें कि बवासीर में चावल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। 

चावल एक साबुत अनाज है और बवासीर में साबुत अनाज खाना फायदेमंद होता है और साबुत अनाज बवासीर को कम करने में मदद करता है।

साबुत अनाज में फाइबर की मात्रा ज्यादा होता है जो गुर्दा के नसों की सूजन को कम करता है या फिर मल त्याग करने में आपको दर्द या जलन जैसी समस्या से दूर रखने में मदद करता है। 

बवासीर में चावल खाने के फायदे / Rice Benefits In Piles

अब आप यह जानना चाहते होंगे कि बवासीर में चावल खाने के क्या फायदे हैं। आइए हम आपको नीचे बवासीर में चावल खाने से होने वाले फायदों के बारे में अच्छे से बताते हैं। 

  • बवासीर से पीड़ित व्यक्तियों को साबुत अनाज खाना चाहिए। चावल भी एक साबुत अनाज है इसलिए पीड़ित व्यक्ति चावल का भी सेवन कर सकते हैं। चावल इनके गुर्दा की नसों की सूजन को कम करता है और इन्हें जल्द बवासीर से राहत पाने में मदद कर सकता है। 
  • इसके अलावा चावल का सेवन करने से बवासीर में मल त्याग करने के दौरान होने वाली जलन और दर्द से भी राहत मिलने की संभावना रहती है। 
  • बवासीर के दौरान आप अगर फाइबर मिलने वाले खाने का इस्तेमाल करते हैं तो आप कब्ज की समस्या से भी दूर रह सकते हैं। अगर आप कब्ज की समस्या से दूर रहते हैं तो आपका बवासीर जल्द ठीक हो सकता है। 
  • अगर आप बवासीर से पीड़ित हैं और आपको हमेशा यही लगता है कि आपका मल त्याग पूरी तरह अच्छे से नहीं हुआ है तो आप चावल का सेवन कर सकते हैं। चावल खाने से आपको यह भी फायदा होता है कि आपका मल त्याग अच्छी तरह हो जाता है और आपके मन में जो अधूरी मल त्याग की भावना रहती है वह दूर हो जाती है। 

इन्हें भी देखें-

बवासीर में क्या क्या खाना चाहिए / Bawasir Diet-Plan

जो व्यक्ति बवासीर से पीड़ित रहते हैं उन्हें डॉक्टर कई तरह के विटामिन वाले खाने खाने का सलाह देते हैं। आइए हम आपको नीचे बताते हैं कि बवासीर के दौरान आपके लिए क्या खाना बेहतर रहेगा और क्या खाने से आपकी सेहत भी ठीक रहेगी और आपका बवासीर भी जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा। 

  • बवासीर से पीड़ित व्यक्तियों को सही मात्रा में पानी पीने की आवश्यकता होती है। जो व्यक्ति बवासीर से पीड़ित है उन्हें कोशिश करना चाहिए कि वह दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिए। ऐसा करने से उनके शरीर में ठंडक रहेगा और उनकी नशे जो सूज गई है उनकी सूजन में कमी आएगी और साथ ही उनका मल त्याग भी बिना दर्द और जलन के होगा। 
  • बवासीर से पीड़ित व्यक्तियों को साबुत अनाज खाना चाहिए। क्योंकि साबुत अनाज में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और फाइबर बवासीर में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। बवासीर के दौरान साबुत अनाज जैसे ओट्स ब्राउन राइस आदि का इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर भी हमेशा सलाह देते है। साबुत अनाज का सेवन करने से बवासीर जल्द से जल्द ठीक होने की संभावना रहती है। 
  • इसके साथ-साथ बवासीर में लोगों को हरी सब्जियां और फल खाना चाहिए। फलों में मिनरल्स और कई विटामिन पाए जाते हैं जो पाइल्स में फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा हरी सब्जियों में भी एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स मिलते हैं जो बवासीर को कम करने में मदद करते हैं। 
  • बवासीर से पीड़ित व्यक्ति छाछ का भी सेवन कर सकते हैं। बवासीर के दौरान छाछ का सेवन करने से शरीर में ठंडक रहता है और इसके साथ ही बवासीर के कारण गुर्दा की नसों में होने वाली सूजन भी कम होती है। 

बवासीर में क्या क्या नहीं खाना चाहिए 

अब अगर आप यह जानना चाहते हैं कि बवासीर में क्या खाना नुकसानदेह है यानी कि क्या नहीं खाना चाहिए। तो आइए हम आपको नीचे यह भी बताते हैं कि बवासीर में क्या क्या नहीं खाना चाहिए। 

  • जो व्यक्ति बवासीर से पीड़ित है उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह किसी भी तरह का तला हुआ पदार्थ जैसे चौमिन, समोसा, कचोरी आदि का सेवन ना करें। इन सभी चीजों का सेवन करने से उनके पेट में कब्ज की समस्या आ सकती है और इसके साथ ही उनका बवासीर भी बढ सकता है। 
  • बवासीर के दौरान सफेद ब्रेड भी खाना नुकसानदेह होता है। बवासीर के दौरान सफेद ब्रेड का सेवन करने से पाचन तंत्र खराब हो सकता है और बवासीर के लक्षण और भी ज्यादा बढ सकते हैं। 
  • बवासीर से पीड़ित लोगों को चाय या कॉफी का भी सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि चाय और कॉफी में कैफीन मौजूद होता है जो बवासीर में नुकसानदेह होता है और यह मल को कठोर कर देता है। जिसके कारण बवासीर से पीड़ित लोगों को मल त्याग करने में परेशानी होती है। 

इन्हें भी देखें-

HealthNeed की अंतिम सलाह

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से bawasir me chawal khana chahiye ya nahi के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा हमने आपको बवासीर में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए के बारे में भी बताया है। 

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपको बवासीर के दौरान खानपान से संबंधित सारी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई तो आप इसे अपने मित्रों के साथ साथ अपने सोशल मीडिया पर साझा जरूर करें। अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment