बवासीर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है- यहाँ देखें | Bawaseer Ka Laser Operation Ka Kharcha

क्या आप बवासीर से परेशान हो चुके हैं और अपने बवासीर का लेज़र ऑपरेशन करवाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि बवासीर की लेजर सर्जरी में कितना खर्चा आता है। तो आइये, बवासीर के ऑपरेशन से जुड़े आपके सभी सवालों का जवाब यहां दिया जा रहा है।

जी हां, भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट healthneed.in में आपका स्वागत है. आज के इस ब्लॉग में हम आपको बवासीर के ऑपरेशन में कितना खर्चा आता है. भारत में बवासीर के ऑपरेशन में कितना खर्चा आ सकता है।

इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि क्या बवासीर के लिए ऑपरेशन जरूरी है और अगर बवासीर का ऑपरेशन करवाना ही हो तो, बवासीर के लिए सबसे अच्छा ऑपरेशन कौन सा है- इत्यादि बवासीर के ऑपरेशन एवं बवासीर के ऑपरेशन के खर्चों से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी एवं आपके सभी सवालों का जवाब आगे दिया जा रहा है।

इन्हें भी देखें-

बवासीर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है?

हालांकि जब भी आप बवासीर का ऑपरेशन करवाने की सोच रहे हों तो आपको सबसे पहले अपने बवासीर की स्थिति को जांच लेनी चाहिए। आमतौर पर भारत में बवासीर के लेजर ऑपरेशन में 40,000 से लेकर 50,000 के बीच का खर्चा आता है।

दरअसल, भारत के अलग-अलग शहरों में बवासीर के लेजर ऑपरेशन का खर्चा इससे कम या ज्यादा भी हो सकता है। तथापि 40,000 से लेकर 50000 के बीच का खर्चा नॉर्मल है।

यदि आप बवासीर का लेजर सर्जरी करवाना चाहते हैं तो इतना खर्चा (Budget) आपके पास होना ही चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात की आप बवासीर का लेजर ऑपरेशन क्यों करवाना चाहते हैं, क्या आप अपने बवासीर को ठीक नहीं कर पा रहे हैं, क्या वास्तव में बवासीर की लेजर सर्जरी करवानी जरूरी है, बवासीर को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए ऑपरेशन के अलावा क्या-क्या तरीके हो सकते हैं- इनकी जानकारी आगे दी जा रही है।

अतः इस ब्लॉग में बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें। यह आपके जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होंगी और हो सकता है कि यदि आप बवासीर का ऑपरेशन करवाने जा रहे हों तो आपके बहुत बड़े खर्चे को बचाने में भी यहाँ बताई गयी बातें महत्वपूर्ण हो सकती हैं। आइये, जानते हैं।

बवासीर के लेजर ऑपरेशन में इतना ज्यादा खर्चा क्यों?

Generally आपने देखा होगा कि अन्य प्रकार की Normal Surgery में बवासीर की लेजर सर्जरी के मुकाबले कम लागत लगती है, लेकिन बवासीर की लेजर सर्जरी यानि Laser Operation में काफी ज्यादा खर्चा हो जाता है।

इसका एक कारण तो यह है कि बवासीर की लेजर सर्जरी में Laser की काफी ज्यादा cost होती है। आमतौर पर Piles Treatment के लिए ये Laser बाहर देशों से आयातित होते हैं। इसी कारण ये महंगे रहते हैं।

दूसरी बात यह भी है कि बवासीर की लेजर सर्जरी के द्वारा जब Laser द्वारा मस्सों को काटा जाता है तो यह काफी बड़ा कार्य होता है।जिसको बहुत ही सावधानी व सफलतापूर्वक किया जाता है। यही कारण है कि बवासीर में लेजर सर्जरी करवाने पर खर्चा ज्यादा हो जाता है।

पाइल्स यानी बवासीर की सर्जरी से जुड़े सभी प्रकार के सवाल-जवाब एवं महत्वपूर्ण बातें नीचे वीडियो में बताई गई हैं। अतः इस वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें.

इन्हें भी देखें-

क्या बवासीर के लिए ऑपरेशन जरूरी है?

जब भी किसी Operation या सर्जरी की बात होती है तो यह लोगों के मन में थोड़ा डर सा पैदा कर देता है, क्योंकि सर्जरी यानि operation में चाकू, कैंची, लेजर आदि के द्वारा मांस व ग्रसित अंग को काटा जाता है।

परंतु आजकल के जमाने में सर्जरी हो या ऑपरेशन सब कुछ बहुत ही सिस्टमैटिक तरीके से किया जाता है। इसी वजह से इसका किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है एवं जैसा यह सुनने में लगता है। ऐंसा बिल्कुल भी इसमें किसी प्रकार का डर नहीं होता है।

बवासीर की बीमारी में ऑपरेशन करना तब ज्यादा जरूरी हो जाता है, जब आपका बवासीर हर प्रकार के उपायों के द्वारा भी ठीक न हो रहा हो‌। सामान्य बवासीर को आयुर्वेदिक उपायों के द्वारा भी आसानी से ठीक किया जा सकता है।

इसके अलावा बवासीर को दूर करने के लिए यह जड़ से खत्म करने के लिए होम्योपैथिक दवा या अंग्रेजी दवाओं का भी इस्तेमाल करना काफी बेहतर परिणाम देने वाला साबित हुआ है।

बवासीर का ऑपरेशन आपको तब ही करना चाहिए। जब आपने हर प्रकार का उपाय आजमा लिया हो और आपका बवासीर ठीक न हो रहा हो।

भारत के प्रसिद्ध शहरों में बवासीर सर्जरी की लागत कितनी है?

आप चाहें भारत के किसी भी कोने में रहते हों। किसी गांव में रहते हों। यदि बवासीर के operation की सोच रहे हैं तो आपके पास लगभग 50 हजार तक का Normal बजट तो होना ही चाहिए।

जायज है कि भारत के अलग अलग शहरों में, अलग-अलग Hospitals में आपको बवासीर के लेजर सर्जरी के खर्चे थोड़ा कम ज्यादा मिल सकते हैं।

जैंसे कि यदि आप किसी Government Hospital में जाएं तो वहाँ का खर्चा अलग होगा। वहीं यदि आप किसी बेहतरीन प्राइवेट हाॅस्पिटल में बवासीर के सर्जरी करवाने जाएंगे तो खर्चे ज्यादा भी हो सकते हैं।

भारत के अलग-अलग शहरों में बवासीर लेजर सर्जरी की अलग अलग लागत संभावित है। इसका कुछ Data नीचे दिया गया है।

दिल्ली NCR में बवासीर के लेजर आपरेशन का खर्चा

यदि आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं और बवासीर के लिए लेजर ऑपरेशन की सोच रहे हैं तो दिल्ली एनसीआर की बात करें तो लगभग 70 हजार से लेकर 80,000 के बीच का खर्चा आ सकता है।

इन्हें भी देखें-

बवासीर के लिए सबसे अच्छा ऑपरेशन कौन सा है?

वर्तमान समय में बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए क‌ई प्रकार की अलग-अलग सर्जरी के तरीके उपलब्ध हैं। खर्चे की दृष्टि से देखें तो ये सभी सर्जरी समान ही हैं।

यह आप पर भी निर्भर करता है कि आपको बवासीर का कौन सा operation करवाना है। कुछ मायनों में बवासीर की ओपन सर्जनी (ऑपरेशन) अच्छा माना जाता है तो वहीं दूसरी ओर बवासीर की स्टेपलर सर्जरी भी काफी चर्चित है।

वैसे बवासीर का Stapler Operation ओपन सर्जरी के मुकाबले अच्छा माना जाता है। ओपन सर्जरी में जहां रोगी के मस्सों का काट दिया जाता है।

वहीं स्टेपलर ऑपरेशन में बवासीर के मस्सों पर स्टेपलर लगा देते हैं। जिससे Blood का बहाव भी बंद हो जाता है व कुछ दिनों में रोगी को Piles से पूरा छुटकारा मिल जाता है।

प्रिय स्वास्थ्य प्रेमियों, आज के इस ब्लॉग में बवासीर का लेजर ऑपरेशन खर्च कितना है, Bawaseer Ka Laser Operation Ka Kharcha, बवासीर की लेजर सर्जरी में कितना खर्चा आता है? इत्यादि बवासीर के आपरेशन को लेकर विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी।

बवासीर से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता या अन्य जानकारी के लिए इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में अवश्य जाएं। धन्यवाद।

 

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here