बवासीर का ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिन होता है | Pain After Piles Surgery

क्या आपने भी बवासीर का ऑपरेशन करवाया है या बवासीर का ऑपरेशन यानी बवासीर की सर्जरी करवाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि बवासीर का ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिन होता है तो आइए, आपका स्वागत है. भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट healthneed.in में आपका स्वागत है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बवासीर का ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिन होता है, बवासीर सर्जरी के बाद दर्द दूर होने में कितना समय लगता है, क्या सर्जरी के बाद फिर से बवासीर हो सकता है (Pain After Piles Surgery) इत्यादि बवासीर की सर्जरी यानी बवासीर के ऑपरेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है.

अतः यदि आप भी बवासीर के ऑपरेशन से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं एवं जानना चाहते हैं कि बवासीर के ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिन तक रहता है तो यहां बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक पढें। तो आइये, बिना किसी विलंब के अपने इस विषय को शुरू करते हैं.

बवासीर का ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिन होता है

जब भी कोई व्यक्ति बवासीर का ऑपरेशन करवाता है तो Bavasir की Surgery के बाद रिकवरी टाइम में दर्द बहुत होता है. अर्थात बवासीर सर्जरी करने से पहले सर्जरी के समय में दर्द नहीं होता है लेकिन बाद में रिकवरी होने में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है. इस दर्द की अवधि रिकवरी टाइम एवं उस व्यक्ति पर भी निर्भर करती है .

सामान्य रूप से बवासीर Operation के बाद दर्द लगभग 1 हफ्ते से लेकर 15 दिनों तक बना रहता है. हालांकि इसके लिए डॉक्टर दर्द कम करने वाली दवाइयां भी देते हैं. इसके बावजूद भी हल्का दर्द महसूस होना आम बात है.

यदि आपने बवासीर की सर्जरी यानी पाइल्स का ट्रीटमेंट ऑपरेशन करवाया है तो आपको पता होगा कि बवासीर सर्जरी के बाद कैसा दर्द होता है, वैसे यह दर्द इतना भी दुःखदायक नहीं होता है।

इसमें ऐसा महसूस होता है जैसे कि आपके गुदा वाले भाग में कोई चींटी आपको काट रही हो.

इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर बवासीर ऑपरेशन के बाद कुछ विशेष दवाइयों का सुझाव देते हैं। अतः आपको बवासीर के ऑपरेशन से घबराना नहीं चाहिए.

यदि बवासीर के ऑपरेशन के बाद ज्यादा दर्द हो रहा हो तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा यदि दर्द सामान्य हो पर एक-दो हफ्ते में धीरे-धीरे कम हो रहा हो, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन दर्द बढ़ने की स्थिति में आपको डॉक्टर से जरूर दिखाना चाहिए.

इन्हें भी देखें-

बवासीर के ऑपरेशन के बाद दर्द क्यों होता है

बवासीर का ऑपरेशन हो या फिर कोई भी अन्य ऑपरेशन। Operation प्रक्रिया एक विशेष प्रकार की चिकित्सकीय प्रक्रिया होती है. जिसमें शरीर के अंगों को काटना भी शामिल होता है. यही कारण है कि लगभग हर एक ऑपरेशन के बाद शरीर के कुछ हिस्से में दर्द हो सकता है. बवासीर में भी सर्जरी दो प्रकार की मुख्य रूप से देखी जाती है.

इनवेसिव तकनीक

इस प्रकार की तकनीक को Open Surgery के अंतर्गत भी रखा जाता है. इसे ओपन सर्जरी भी कहते हैं. जब बवासीर की ओपन सर्जरी की जाती है तो इसमें Pain ज्यादा होता है क्योंकि यहां पर शरीर के अंगों को डायरेक्ट काट दिया जाता है.

परिणाम स्वरूप कटे हुए अंग को भरने में कुछ समय लग जाता है. इस दौरान दर्द होना स्वाभाविक है.

मिनिमल-इनवेसिव तकनीक

यह दूसरी प्रक्रिया है इसमें लेजर सर्जरी, स्टेपलर सर्जरी आदि शामिल हैं। अधिकतर मामलों में पाइल्स एक्सपर्ट यानी बवासीर के विशेषज्ञ डॉक्टर इसी प्रकार की तकनीक का प्रयोग करते हैं। लेजर सर्जरी में दर्द नहीं होता है।

क्योंकि इस प्रकार की सर्जरी में 3 Point Laser के द्वारा ऑपरेशन किया जाता है, जिसमें गुना भाग के अंगों पर कोई विशेष कटिंग नहीं होती है. अतः दर्द की बहुत कम गुंजाइश होती हैं।

बवासीर के ऑपरेशन के बाद दर्द से बचने के उपाय

यदि आप चाहते हैं कि बवासीर की सर्जरी के बाद किसी भी प्रकार का कोई दर्द का ना हो तो आपको बवासीर की लेजर सर्जरी करवानी चाहिए. इसमें आपको बिल्कुल भी दर्द नहीं होगा. इसके अलावा बवासीर के ऑपरेशन के बाद दर्द से बचने के लिए निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें।

  • गुदा क्षेत्र में पानी न रहने दें।
  • मल मूत्र करने के बाद अच्छे से सफाई करें।
  • अंडर वियर को अच्छे से साफ करें।
  • गीली अंडरवियर बिल्कुल भी ना पहने।
  • सर्जरी ऑपरेशन के बाद एक ही जगह लंबे समय तक खड़े ना रहे।
  • बवासीर की सर्जरी के बाद एक ही स्थान पर लंबे टाइम तक बैठना भी नहीं चाहिए।
  • डॉक्टर की बताई गई बातों का यथावत पालन करें।

इन्हें भी देखें-

यदि आप बवासीर के ऑपरेशन के बाद दर्द से बचना चाहते हैं तो उपरोक्त बताई गई बातों का विशेष ध्यान रखें.

इसके अलावा यदि आपने बवासीर की सर्जरी करवा ली है और आपको दर्द हो रहा है और आपका दर्द दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.

ऐसे में आपको डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। आप चाहें तो हमारे डॉक्टर्स से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जाए या नीचे कमेंट कर सकते हैं।

क्या सर्जरी के बाद फिर से बवासीर हो सकता है?

यदि कोई बवासीर का रोगी बवासीर (Bavasir Piles) से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करवाता है यानी बवासीर का ऑपरेशन करवाता है तो बवासीर की सर्जरी करवाने के बाद पुनः बवासीर होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.

ऑपरेशन के बाद फिर से बवासीर नहीं हो सकता है. अतः आपके मन में इस प्रकार का यदि सवाल हो कि बवासीर की सर्जरी करवाने के बाद क्या फिर से बवासीर की समस्या हो सकती है तो इसका जवाब है नहीं. अतः आपको इसकी कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

क्या बवासीर की सर्जरी सफल है?

वर्तमान मेडिकल साइंस में हर प्रकार के रोग का इलाज संभव हो पा रहा है. यदि बवासीर की बात करें तो बवासीर को सर्जरी के माध्यम से हमेशा हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है.

बवासीर की अलग-अलग प्रकार की सर्जरी आजकल उपलब्ध है. इनमें हर प्रकार की सर्जरी एक सफल सर्जरी है. यहां तक कि बवासीर को दूर करने के लिए आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं एलोपैथ और इसके अतिरिक्त भी अन्य चिकित्सा पद्धतियां सफल हुई हैं।

फिशर का ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिन होता है

फिशर सर्जरी करवाने के बाद यानी फिशर ऑपरेशन करवाने के बाद कुछ दिनों तक दर्द बना रहता है। यह दर्द ज्यादा नहीं होता है। आमतौर पर फिशर ऑपरेशन के बाद दर्द लगभग 1 हफ्ते से लेकर 2 हफ्ते तक हो सकता है। यानि 10 से 15 दिन तक ही फिशर ऑपरेशन का दर्द रहता है।

बवासीर सर्जरी के बाद दर्द दूर होने में कितना समय लगता है?

जैसे कि हमने पहले ही बता दिया है कि Bavasir Operation के बाद दर्द को दूर होने में लगभग 10 से 15 दिनों का समय लग जाता है। इसके अलावा यह व्यक्ति पर भी निर्भर करता है। अथवा आप किस प्रकार की सर्जरी ऑपरेशन करवा रहे हैं। इस पर भी Depend करता है।

इन्हें भी देखें-

प्रिय स्वास्थ्य प्रेमियों, आज के इस विषय में भारत की नंबर वन हिंदी हेल्थ वेबसाइट healthneed.in पर बवासीर का ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिन होता है (Pain After Piles Surgery) बवासीर की सर्जरी के बाद दर्द दूर होने में कितना समय लगता है, बवासीर सर्जरी के बाद दर्द से संबंधित विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई.

बवासीर से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं. हमारी डॉक्टर्स टीम से निशुल्क परामर्श लेने के लिए एवं किसी भी रोग के उपचार से जुड़ी जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के मेनू सेक्शन में जरूर जाएं धन्यवाद।

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here