बार बार पेशाब आना होम्योपैथिक इलाज – Homeopathic Medicine | बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा

बार बार पेशाब आना होम्योपैथिक इलाज, बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा, Bar bar peshab aana homeopathic medicine, बार-बार पेशाब आने की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा कौन सी है?

बुढ़ापे में अक्सर बार बार पेशाब का आना- एक आम सी समस्या बनी रहती है। वैसे तो बूढा हो या जवान, किसी को भी यह बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है। इसी का बेहतरीन असरदार उपाय हम यहाँ बता रहे हैं।

आपने भी घर में अवश्य देखा होगा कि यदि आपके घर में दादी, दादा आदि कोई भी वृद्ध व्यक्ति हो तो उसके साथ यह समस्या अक्सर ज्यादा देखी जाती है।

वैसे तो बार-बार पेशाब आने की समस्या किसी के साथ भी हो सकती है। बुढ़ापे में अक्सर बार बार पेशाब आने की क्या वजह होती है, एवं इसके क्या क्या उपाय हैं तथा बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा अर्थात् बार बार पेशाब आने का होम्योपैथिक इलाज हम आपको बताने जा रहे हैं।

यदि आपको अथवा आपके घर में किसी को बार बार पेशाब आने की समस्या है तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़िएगा।

 

बार बार पेशाब क्यों आता है- कारण

बार-बार पेशाब आने की समस्या अक्सर बहुत लोगों के साथ होती है। कई लोग तो दिन में 10 से 15 बार तक पेशाब चले जाते हैं। बार बार पेशाब आना भी बहुत बड़ी बीमारी है। वही इस प्रकार की समस्या में शर्म भी आती है। यदि पेशाब बहुत बार आ रही है तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं। 

जैसे कि आपका खान-पान कैसा है, आपकी दैनिक दिनचर्या, विभिन्न प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक रोग आदि। जी हां, यदि खान-पान सही नहीं हो, ज्यादा मसालेदार खाना आदि के कारण भी बार बार पेशाब आने की समस्या होने लगती है। पेशाब बार बार आने की समस्या युवाओं के साथ भी होती है यह स्त्री हो या पुरुष किसी के साथ भी हो सकती है।

यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक धूम्रपान करता है अथवा हस्तमैथुन आदि करता है तो इसके कारण भी बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है। बूढ़े लोगों के साथ अक्सर बार बार पेशाब आने की समस्या क्यों होती है, इसके कारण नीचे बताए गए हैं।

 

बुढ़ापे में अक्सर पेशाब बार बार क्यों आती है

वैसे तो बूढ़ा हो अथवा बच्चा अथवा कोई युवा व्यक्ति बार-बार पेशाब आने की समस्या किसी के साथ भी हो सकती है। बुढ़ापे में भी अक्सर पेशाब बार बार आती है जिसका रामबाण उपाय हम आपको बताएंगे। 

ऐसा भी जरूरी नहीं कि बार बार पेशाब आने की बिमारी केवल बूढे लोगों को ही होती है। यह बच्चों या जवान किसी को भी हो सकती है। बार बार पेशाब आना होम्योपैथिक इलाज व दवा जानने से पहले यह जान लेते हैं कि बार-बार पेशाब क्यों आती है व बुढ़ापे में अक्सर पेशाब बार बार क्यों आती है।

  • डायबिटीज के कारण
  • मूत्राशय का कैंसर
  • प्रोस्टेट कैंसर होना
  • मूत्र पथ संक्रमण
  • प्रेगनेंसी, किडनी इंफेक्शन
  • अधिक शराब पान
  • हाई ब्लड प्रेशर के कारण

उपरोक्त दिए गए कुछ विशेष कारण हैं जिनकी वजह से बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है। यह किसी बूढ़े व्यक्ति के साथ अथवा किसी अन्य के साथ भी हो सकती है।

आयुर्वेद अथवा होम्योपैथ में पेशाब का बार-बार आने की समस्या के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताए गए हैं। जिनमें से होम्योपैथी बहुत ही प्रभावी माना जाता है।

आइए, जानते हैं- बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा व बेहतरीन उपचार

 

इन्हें भी देखें-

सिर की नसों में दर्द क्यों होता है- कारण, लक्षण व असरदार उपाय
सफेद बालों को काला करने की सबसे असरदार दवा
हाई ब्लड प्रेशर के असरदार उपाय
मस्से खत्म करने असरदार होम्योपैथिक दवा व क्रीम 
बवासीर के मस्से खत्म करने के उपाय
बार-बार पेशाब आने का उपचार
यूरिक एसिड को खत्म करने का उपाय
पेट की गैस को जड़ से खत्म करें- उपचार
ब्लड प्रेशर के रामबाण असरदार नुस्खे

 

बार बार पेशाब आना होम्योपैथिक इलाज /बुढापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा

होम्योपैथी में बताए गए तरीके किसी भी रोग को आसानी से दूर करने में बहुत सहायक होते हैं। सामान्य रूप से होम्योपैथ का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है क्योंकि होम्योपैथ में शारीरिक तथा मानसिक रोगों का ध्यान रखते हुए दवाओं का या उपचारों का इस्तेमाल किया जाता है।

पेशाब आने की बार-बार समस्या के लिए होम्योपैथ में तरह-तरह के उपचार बताए गए हैं। जिनमें खान-पान से लेकर के कुछ विशेष चमत्कारिक दवाओं का इस्तेमाल आदि भी शामिल है।

सैकड़ों लोग रोजाना हमारे डाक्टर्स से ये सवाल पूछते हैं कि बार-बार पेशाब आने की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा कौन सी है?, पेशाब में बदबू की होम्योपैथिक दवा, बिस्तर पर पेशाब करने की होम्योपैथिक दवा, पेशाब में इन्फेक्शन की होम्योपैथिक दवा बताइये। 

आज हम आपको इसी बिमारी का निदान बता रहे हैं। यहां कुछ विशेष प्रभावी- बार बार पेशाब आना होम्योपैथिक इलाज व दवा मेडिसिन, बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा बताई गई है। 

 

बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा

01- नक्स वोमिका

होम्योपैथ में यह दवा बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। विशेष रूप से पेशाब की समस्याओं के लिए, बार बार पेशाब आने की समस्या के लिए, पेशाब में खून आना, मूत्र मार्ग में जलन होना, मूत्राशय में खुजली आदि दूर करने के लिए यह होम्योपैथिक दवा बहुत ही कारगर मानी गई है।

 

02- बेलाडोना

पेशाब से जुड़ी हर प्रकार की समस्या के लिए एवं प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या, मूत्र मार्ग से खून निकलने की समस्या के लिए बेलाडोना नाम की यह होम्योपैथिक दवा विशेष फायदेमंद बताई जाती है।

 

03- कॉस्टिकम

धीरे-धीरे पेशाब का आना अथवा कभी-कभी पेशाब का आना केवल महसूस होना लेकिन पेशाब ना आना जैसी समस्याओं के लिए यह होम्योपैथिक दवा विशेष लाभकारी होती है। बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा के रूप में यह काफी कारगर मानी गई है।

 

04- थायरायडिनम

पेशाब में प्रोटीन एवं शुगर की समस्या हो जाना एवं किसी के साथ भी यदि बार-बार पेशाब आने की समस्या होती है तो थायरायडिनम नाम की यह होम्योपैथिक दवा डॉक्टर के परामर्श अनुसार ले सकते हैं। यह भी विशेष फायदेमंद बताई गई है। 

बार-बार पेशाब आने के लिए होम्योपैथिक उपचार व खानपान

होम्योपैथ में किसी भी बीमारी को दूर करने के लिए खानपान के लिए भी विशेष नियम बताए गए हैं।बार-बार पेशाब आने की समस्या में होम्योपैथी के अनुसार कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

  • अपने शरीर और दिमाग को शांत रखें।
  • सक्रिय जीवनशैली अपनाएं।
  • स्वस्थ व पौष्टिक भोजन लें।
  • लेटते समय किताबें न पढ़ें।
  • गुस्सा या अति-उत्साहित न होवें।
  • अधिक मीठा, नमक या मसालायुक्त भोजन न करें।

होम्योपैथ के अनुसार बार-बार पेशाब आने की समस्या को दूर करने के लिए उपरोक्त बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। बार-बार पेशाब आने की समस्या किसी के साथ भी हो सकती है। अतः यहां बताए गए होम्योपैथिक उपचार सभी के लिए सामान्य है।

 

इन्हें भी देखें-

पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के बेहतरीन उपाय
ब्लड प्रेशर को जड़ से खत्म करने के रामबाण उपाय
सिर दर्द और आँखों में दर्द क्यों होता है, जानें असरदार घरेलू उपाय
हाई ब्लड प्रेशर को तुरंत कंट्रोल करने के रामबाण घरेलू तरीके
क्या आपको पता है कि लड़कों को भी पीरियड्स होते हैं- जानिए
पेट की चर्बी को कम करने के आयुर्वेदिक तरीके

 

बार बार पेशाब आने से जुड़े सवाल- FAQs

01- रात में बार बार पेशाब आना और उसको दूर करने का उपाय बताएं

यदि रात को बार बार पेशाब आने की समस्या होती है तो खानपान का विशेष ध्यान दें। रात को सोने से पहले अत्यधिक पानी अथवा दूध आदि न पिएं। ज्यादा मसालेदार भोजन भी ना करें। ऊपर बताए गए सभी बातों का ध्यान दें।

02- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद में बार बार पेशाब क्यों आता है?

वैक्सीन लेने की पहली दो उसके बाद बार-बार पेशाब आने की समस्या हर किसी के साथ नहीं होती है। यह आपकी शारीरिक प्रकृति के अनुसार हो सकता है। यह कुछ समय के लिए हो सकता है ना कि लंबे टाइम तक। अतः इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है।

03- 8 साल की बच्ची को बार बार पेशाब की शिकायत है उस की होमियोपैथी दवा क्या है?

यदि किसी छोटी बच्ची को बार बार पेशाब आने की समस्या है तो ऐसी स्थिति में होम्योपैथी दवा के रूप में उसे नक्स वॉमिका नाम की दवा दी जा सकती है। डॉक्टर के परामर्श के अनुसार इस दवा का इस्तेमाल काफी फायदेमंद बताया जाता है।

04- बार बार पेशाब आना दिन मे 6-7 बार क्या यह ठीक है?

दिन में लगभग 6 या 7 बार पेशाब आना कोई हानिकारक बात नहीं है। हां, यह बात ध्यान देने योग्य है कि पेशाब आ भी रही है अथवा केवल यह एक बहाना सा बना हुआ है।
यदि दिन में अत्यधिक पानी पीते हैं अथवा तरल पदार्थों का सेवन करते हैं तो छह सात बार पेशाब आना ठीक है।

इस आर्टिकल में- बुढ़ापे में अक्सर पेशाब के लिए होम्योपैथिक दवा- बार बार पेशाब आना होम्योपैथिक इलाज, Bar bar peshab aana homeopathic medicine, बार बार पेशाब आना होम्योपैथिक मेडिसिन, बार बार पेशाब आने की समस्या से जुड़ी जानकारी केवल जानकारी के उद्देश्य से दी गयी है। विशेष गंभीर रोग की स्थिति में डाॅक्टर के पास जाना अभीष्ट है।

Youtube Channel Image
Earn Money घर बैठे पैसे कमाएं
    Click Here